महिला T20 ट्रॉफी के सेमीफइनल मुकाबले में टीम एफ. और टीम ई. ने जीत दर्ज की, कल फाइनल में होगी इनकी भिड़ंत

महिला T20 ट्रॉफी के सेमीफइनल मुकाबले में टीम एफ. और टीम ई. ने जीत दर्ज की, कल फाइनल में होगी इनकी भिड़ंत

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित महिला सीनियर एवं अंडर-23 T20 ट्रॉफी 2024-25 के तहत आज मोईन-उल-हक स्टेडियम, पटना में दो मुकाबले खेले गए। इस मुकाबले में टीम एफ. और टीम ई. ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने विरोधियों को हराकर जीत दर्ज की।

*पहला मुकाबला: टीम एफ. बनाम टीम एच. के बीच*

टीम एच. ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विश्व भर में 6 विकेट पर 120 रन बनाया। बल्लेबाजी में सुहानी शर्मा 11, विशालाक्षी विवेकानंद सुमन 34, श्वेता कुमारी 18 और निक्की चौहान नेनाबाद 16 रनों की पारी खेली।


 टीम एफ. की गेंदबाजी में निवेदिता भारती 4 ओवर 1 मेडन 21 रन एक विकेट, हेमा कशिश 3 ओवर 10 रन 2 विकेट, हर्षिता भारद्वाज 2 ओवर 16 रन एक विकेट और फरहत परवीन एक ओवर 8 रन एक विकेट।


 टीम एफ. ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 121 रन बनाया। बल्लेबाजी में कप्तान हर्षिता भारद्वाज 48 गेंद में 7 चौका लगाकर 52 रन बनाया। ख़ुशी सहाय 12, कीर्ति कुमारी 16 और फरहत परवीन ने नवादा 10 रनों की पारी खेली।


टीम एच. की गेन्दबाजी में प्रिया कुमारी 4 ओवर 35 रन एक विकेट, निक्की चौहान 4 ओवर 14 रन एक विकेट और रूपा 3 ओवर 18 रन एक विकेट।

*(इस मुकाबले में टीम एफ. ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।)*



*दूसरा मुकाबला: टीम जी. बनाम टीम ई. के बीच*


*टीम ई. ने टॉस जीतकर गेन्दबाजी चुनी।*


 टीम जी. ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 96 रन बनाया। बल्लेबाजी में श्रुति गुप्ता 10, इशिका रंजन 11,  के. निष्ठा 48, नंदिनी झा 21 रन बनाया।

टीम ई. की गेंदबाजी में प्रीति प्रिया चारों पर 22 रन एक विकेट, कप्तान प्रगति सिंह 3 ओवर 10 रन एक विकेट और खुशबू कुमारी 4 ओवर 20 रन एक विकेट।


टीम ई. ने 16.2 ओवर में 6 विकेट पर 100 रन बनाया। बल्लेबाजी में अंकिता 12, मुस्कान 12, अंजलि चौधरी 22 और प्रीति प्रिया ने नाबाद 19 रन बनाया।

टीम जी. की गेन्दबाजी में तेजस्वीनि सिन्हा 4 ओवर 1 मेडन 14 रन 3 विकेट। कुमकुम कुमारी 3 ओवर 24 रन 1 विकेट।

*इस मुकाबले में टीम ई. ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।*

0 Response to "महिला T20 ट्रॉफी के सेमीफइनल मुकाबले में टीम एफ. और टीम ई. ने जीत दर्ज की, कल फाइनल में होगी इनकी भिड़ंत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article