.आर.सी. पटना (NILD कोलकाता के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन )सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के Awareness Generation Program (AGP) के तहत *हेलेन केलर दिवस 2025* (थीम:नेतृत्व का विकास हम साथ साथ बढ़ते है) आयोजित किया गया,
आज दिनांक- 27.06.2025 को सी.आर.सी. पटना
(NILD कोलकाता के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन )
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के Awareness Generation Program (AGP) के तहत *हेलेन केलर दिवस 2025* (थीम:नेतृत्व का विकास हम साथ साथ बढ़ते है) आयोजित किया गया,
यह कार्यक्रम श्रीमती निदेशक सी.आर.सी. पटना, डॉ ललित नारायण निदेशक NILD कोलकाता के मार्गदर्शन और सानिध्य में किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता के रूप में डॉ नवल किशोर शर्मा (राजनिधि सदस्य पटना) एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजीव रंजन कुमार और कार्यक्रम समन्यवय श्री शिवकुमार, सहसमन्यवय श्री लाल चंद्र सी.आर.सी. पटना साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकगण द्वारा हेलेन केलर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
दिप प्रज्वलन उपरांत स्वागत के क्रम में श्री लाल चंद ने डॉ. नवल किशोर शर्मा को पुष्प गुच्छ भेट कर हार्दिक स्वागत किये , श्री शिवकुमार ने श्री राजीव रंजन कुमार (प्रधानाचार्य) को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किये। स्वागत उपरांत श्री - शिवकुमार ने कार्यक्रम के विषय मे जानकारी साझा करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और प्रथम वक्ता डॉ नवल किशोर शर्मा द्वारा हेलेन केलर के जीवनी , संगर्ष, एवं उपलब्धियो के विषय मे विस्तार से जानकारी प्रदान किये। और बताया कि हेलेन केलर की बचपन मे ही गंभीर बीमारी के कारण सुनने की क्षमता, देखने की क्षमता, एवं बोलने की क्षमता चली गई थी।
किंतु उन्होंने जीवन से हार नहीं मानी और उन्होंने ब्रेल लिपि में कई पुस्तकें लिखीं, जिनमें से एक प्रसिद्ध पुस्तक है "द स्टोरी ऑफ माय लाइफ"।
- *समाज सेवा*: उन्होंने शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए कई अनाथालयों और संस्थानों की स्थापना की और उनकी सेवा के लिए खुद को समर्पित किया।
- *महिला अधिकार*: उन्होंने महिला अधिकारों के लिए आवाज उठाई और समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए काम किया।
आदि के साथ आपने वाणी को विराम दिए ।
द्वितीय कड़ी में श्री लालचंद सी.आर. सी.पटना द्वारा सी.आर. सी.से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं, योजनाओं के विषय मे निःशुल्क उपकरण वितरण एवं संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमो आदि विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया ।
इसी क्रम में सभी उपस्थित प्रतिभागियों को लेखन/स्लोगम प्रतियोगिता भी कराया गया जिसमें बेहतरीन लेखन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य:हेलन केलर के जीवन और उनके योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगो को उनके संघर्षो और सफलताओं से प्रेरित करना था इस कार्यक्रम में उपस्थित कुल प्रतिभागियों की संख्या लगभग 130 रही।
कार्यक्रम का समापन श्री शिवकुमार द्वारा सभी
उपस्थित गणमान्य को धन्यवाद आभार प्रकट कर किया गया।
0 Response to ".आर.सी. पटना (NILD कोलकाता के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन )सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के Awareness Generation Program (AGP) के तहत *हेलेन केलर दिवस 2025* (थीम:नेतृत्व का विकास हम साथ साथ बढ़ते है) आयोजित किया गया,"
एक टिप्पणी भेजें