एम. एस इन्नोवेटिव क्लासेस एवं साथटेल इन्नोवेटिव क्लासेस  द्वारा टॉपर्स का भव्य सम्मान समारोह संपन्न

एम. एस इन्नोवेटिव क्लासेस एवं साथटेल इन्नोवेटिव क्लासेस द्वारा टॉपर्स का भव्य सम्मान समारोह संपन्न

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को पहचानने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन्नोवेटिव क्लासेस द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के टॉपर्स को उनकी शानदार शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ऐरोस्पेस वैज्ञानिक और नासा के सलाहकार मिर्जा फैजान ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का संदेश दिया।

इन्नोवेटिव क्लासेस के निदेशक एवं संचालक  शौकत अली खान एवं माजीद खान ने कहा, “हमारा उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों को शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाना है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुणों से भी सुसज्जित करना है। आज जिन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है, वे आने वाले समय में समाज को दिशा देने का कार्य करेंगे।”
आगे संस्था के संचालक शौकत अली खान ने अपने संबोधन में कहा कि मैं हमेशा बच्चों को सबसे पहले अनुशासन बनाए रखने को कहता हूँ। समय-सारणी बनाकर पढ़ाई करना और अपने भविष्य के लिए योजना बनाकर चलना, जैसे ही बच्चे परिपक्वता की उम्र में पहुँचते हैं, उनमें हार्मोनल बदलाव आते हैं। बच्चों के अंदर भावनाएँ (feelings), संवेग (emotions) और रवैया (attitude) जैसी चीजें उत्पन्न होने लगती हैं, तो किशोरावस्था (Age of Adolescence) में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली जो चीज है, आज के समय में वह सोशल मीडिया है। 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं तक बच्चे खुद को सोशल मीडिया से दूर रखें। इसके अलावा, IPL, Big Boss जैसी चीजों से भी बचें; ये सिर्फ टाइम किलर ही नहीं बल्कि फ्यूचर किलर भी हैं। ज्यादातर प्रतियोगिताएँ (Competitions) 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं पर आधारित ही होती हैं, जैसे NEET, IIT आदि, और यही समय होता है बच्चों के बनने और बिगड़ने का।

कार्यक्रम के दौरान टॉपर्स को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र, सम्मान राशी और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। साथ ही उनके अभिभावकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनका सहयोग विद्यार्थियों की सफलता में अहम रहा।

समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण, शिक्षक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

0 Response to "एम. एस इन्नोवेटिव क्लासेस एवं साथटेल इन्नोवेटिव क्लासेस द्वारा टॉपर्स का भव्य सम्मान समारोह संपन्न"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article