
मंगनी लाल मंडल को राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर भाकपा-माले ने दी बधाई
*सामाजिक न्याय और बिहार में बदलाव की लड़ाई को मिलेगी नई गति*
पटना, 16 जून 2025
भाकपा-माले राज्य सचिव का. कुणाल ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री मंगनी लाल मंडल को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इससे बिहार की राजनीति में सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और जनहित के मुद्दों को केंद्र में लाने के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।
का. कुणाल ने कहा कि मंगनी लाल मंडल सामाजिक न्याय की लड़ाई के एक जुझारू सिपाही रहे हैं। वे लंबे समय से वंचितों, अकलियतों, दलितों और पिछड़ों के हक में संघर्ष करते आए हैं। उनका राजनीतिक जीवन समाजवादी विचारधारा से प्रेरित रहा है और वे हमेशा वामपंथी ताक़तों के साथ व्यापक एकता के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने संसद और सड़क – दोनों स्तरों पर जनसंघर्षों को आवाज दी है।
भाकपा-माले नेता ने उम्मीद जताई कि श्री मंडल के नेतृत्व में INDIA गठबंधन की ताकत बढ़ेगी और नीतीश–भाजपा गठजोड़ की तानाशाही, सामंती और सांप्रदायिक राजनीति को बिहार की धरती से उखाड़ फेंकने की दिशा में विपक्षी एकता को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बिहार में आज लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय पर चौतरफा हमला हो रहा है। ऐसे समय में मंगनी लाल मंडल जैसे प्रतिबद्ध नेता की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। भाकपा-माले आशा करती है कि वे अपने अनुभव और जनसमर्पित दृष्टिकोण से इस ऐतिहासिक जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाएंगे।
0 Response to "मंगनी लाल मंडल को राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर भाकपा-माले ने दी बधाई"
एक टिप्पणी भेजें