स्वदेशी जागरण मंच के स्वदेशी शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन  विधान परिषद सभागार में हुआ।

स्वदेशी जागरण मंच के स्वदेशी शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन विधान परिषद सभागार में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल माननीय आरिफ मोहम्मद खान ने स्वदेशी को भारत की आत्मा कहा। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति का प्रत्येक बिन्दु स्वदेशी के प्रयोग का जीवंत उदाहरण है। रामायण महाभारत काल के प्रत्येक संरचना में स्वदेशी स्वाभिमान है। तब से लेकर अब तक विदेशी आए और गए, लेकिन हमारा स्वदेशी स्वाभिमान आज तक जीवंत है।  
 
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार हाल के दिनों में स्वदेशी के एक प्रमुख उत्पादन केंद्र के रूप में उभर रहा है। बिहारी  मेधा की चर्चा हर तरफ होती है। हमारी मिट्टी के लोग अत्यंत मेधावी हैं। हमारे लोग हमारी समृद्धि तभी होगी जब हमारे हर हाथ में काम होगा। यहां के लोग बिहार के बाहर जाकर वहां की उत्पादकता में बढ़ोतरी करते हैं। आज स्वदेशी बिहार के हित में आत्मनिर्भरता के साथ रोजगार के कई मौके सृजित करने की दिशा में अग्रसर है।  एनडीए ने जब यहां सत्ता संभाली, उस समय बिहार की जीडीपी छः हजार करोड़ थी, जो कि यह आंकड़ा अब तीन लाख करोड़ के पार जा चुका है। 
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री  नीतीश मिश्रा ने उद्योग जगत में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने की बात कही। बिहार के हर जिला में स्थानीय उत्पाद केंद्रीत उत्पादन को बढ़ावा देने की प्रोत्साहन नीति बनी है। स्वदेशी उद्योगो में निवेश करने तथा अगले वर्ष तक एक लाख करोड़ का निवेश करने हेतु हमारी सरकार संकल्पित है। इससे बिहार में ही रोजगार के अवसर सृजित होंगे। 

मंच संचालन डॉ. प्रवीण पटेल ने किया। डॉ. देवेश कुमार ने बताया कि स्वदेशी शंखनाद में स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक अरूण ओझा, क्षेत्र संगठक अजय उपाध्याय, आरएसएस क्षेत्र कार्यवाह मोहन सिंह, महासचिव मुकुंद मिश्रा, कैट बिहार अध्यक्ष अशोक वर्मा, प्रिंस राजू, संगीता झा, पूर्व एमएलसी उपेन्द्र प्रसाद, डॉ. संजीव सिंह, अमरेन्द्र सिंह, संगीता झा उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भारत को चौथी से तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए स्वदेशी स्वीकार - विदेशी बहिष्कार के उद्‌घोष के साथ भारत को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का बीज मंत्र स्वदेशी में ही छिपा है। इसी बीज मंत्र के साथ स्वदेशी शंखनाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

0 Response to "स्वदेशी जागरण मंच के स्वदेशी शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन विधान परिषद सभागार में हुआ। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article