प्रशांत किशोर मामले में जनता दल यु के नेता इतने दिनों तक किन कारणों से चुप्पी साधे रहे : एजाज अहमद
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जनता दल यु के नेताओं को यह स्पष्ट करना चाहिए कौन सी राजनीति और रणनीति के तहत अब प्रशांत किशोर के मामले को उजागर किया जा रहा है । और कहा जा रहा है कि उनकी महत्वाकांक्षा बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने की थी। जबकि सभी को पता है कि नीतीश कुमार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया किया था कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर ही प्रशांत किशोर को जनता दल यू में शामिल किया गया और उन्हें जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था। प्रशांन किशोर ने भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक औजार के तौर पर कार्य कर रहे हैं, यह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी स्वीकार किया है कि वह भाजपा के बी टीम है। जाहिर सी बात है कि भाजपा की राजनीति करने वाले और अपनी रणनीति के तहत इस तरह का जो खेल प्रशांत किशोर खेल रहे हैं ।उसके संबंध में हम लोगों ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि भाजपा की नीति और सोच के अनुसार ही बिहार में प्रशांत किशोर पांडेय राजनीति कर रहे हैं ,और अब यह स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। और जब भाजपा और जदयू को यह लगने लगा कि अब उनका दांव उल्टा दावा पड़ गया है तो अब पोल खोल अभियान में जदयू लग गया है ,लेकिन भाजपा और जदयू नेताओं को यह समझना चाहिए की जिसे आप संरक्षित कर रहे हैं वही आपके लिए काल बनेगा।
एजाज ने आगे कहा कि भाजपा और जदयू को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर केंद्र बिहार में जब सता उनकी है एक तरफ काला धन बनाने की भी बात की जा रही है और उसको रोकने की दिशा में गंभीरता नहीं दिख रही है। आखिर क्या कारण है स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए।
0 Response to "प्रशांत किशोर मामले में जनता दल यु के नेता इतने दिनों तक किन कारणों से चुप्पी साधे रहे : एजाज अहमद "
एक टिप्पणी भेजें