
मद्यनिषेध विभाग ने मुजफ्फरपुर और कटिहार से जब्त किया विदेशी शराब की बड़ी खेप, अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक: 10 जून 2025
गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार मद्य निषेध टीम द्वारा प्राणपुर थाना के कुरसंडा मध्य विद्यालय के निकट एक पिक अप वैन से अभियुक्त सुनील ठाकुर पिता सीता ठाकुर मोहल्ला तिनगछिया काली मंदिर के पास थाना नगर ,कटिहार को बीयर 540.000 लीटर, विदेशी शराब 43.200 लीटर, अवैध शराब/बीयर कुल 583.200 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया। यह शराब पश्चिम बंगाल के मालदा जिला से लाई जा रही थी। पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों बरारी थाना के बलुआ नहर टोला ( नहर किनारे) 2.30 बजे रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध टीम द्वारा करीब 267.000 लीटर अवैध विदेशी शराब/बीयर जब्त किया गया था। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर जिले में एक ट्रक से 982 कार्टून (8757.00 litr.) अवैध शराब जब्त किया गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। साथ ही शराब की खेप की मांग करने वाले व्यक्तियों की भी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "मद्यनिषेध विभाग ने मुजफ्फरपुर और कटिहार से जब्त किया विदेशी शराब की बड़ी खेप, अभियुक्त गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें