पारस एचएमआरआई, पटना में स्पाइन क्लिनिक ओपीडी का उद्घाटन
• महीने के पहले और तीसरे गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा
• जांच पर 50 प्रतिशत की मिलेगी छूट
पटना।
पारस एचएमआरआई, पटना में बुधवार को स्पाइन क्लिनिक ओपीडी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के *जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* , स्पाइन सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट *डॉ. गौतम आर प्रसाद,* न्यूरोसर्जरी के डायरेक्टर एंड एचओडी *डॉ. अंबुज कुमार* , न्यूरोसर्जरी के चीफ कंसल्टेंट *डॉ. वीर अभिमन्यु पंडित* और न्यूरोसर्जरी के चीफ कंसल्टेंट डॉ.नीरज झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। ओपीडी के बारे में बताते हुए स्पाइन सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. गौतम आर प्रसाद ने बताया कि स्पाइन के मरीजों के लिए पारस एचएमआरआई, पटना में महीने के पहले और तीसरे गुरुवार को निःशुल्क ओपीडी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके अंतर्गत डॉक्टरों द्वारा मुफ्त में परामर्श दी जाएगी। परामर्श के दौरान डॉक्टरों द्वारा लिखे गए टेस्ट में मरीजों को 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस दौरान स्पाइन सर्वाइवर मीट का भी आयोजन किया गया, जिसमें राज्य भर के 30 स्पाइन सर्वाइवरों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्पाइन सर्वाइवर ने अपनी परेशानी और इलाज के दौरान आई परेशानियों के बारे में लोगों को बताया। कार्यक्रम में राहुल दयाल पारा नेशनल प्लेयर और मौजूद सभी लोगों ने मरीजों की हौसलाआफजाई की।
हॉस्पिटल के *जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* ने कहा कि पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में स्पाइन क्लिनिक ओपीडी की निःशुल्क सेवा मरीजों के लिए बेहतरीन साबित होगी। मरीजों को स्पाइन की हर परेशानी का यहां निदान होगा। हमलोग इस ओपीडी की शुरुआत का उद्देश्य स्पाइन के मरीजों को अत्याधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इसके बारे में अत्यधिक जानकारी के लिए 8080808069 पर संपर्क कर सकते हैं।
*पारस एचएमआरआई के बारे में*
पारस एचएमआरआई पटना ने 2013 में परिचालन शुरू किया। यह बिहार का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है जिसके पास परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त कैंसर उपचार केंद्र है। जून 2024 में एक्सेस किए गए एनएबीएच पोर्टल के अनुसार, पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना 2016 में एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने वाला बिहार का पहला अस्पताल था। 30 सितंबर 2024 तक इस अस्पताल की बेड क्षमता 350 बेडों की है, जिसमें 80 आईसीयू बेड शामिल हैं।
0 Response to "पारस एचएमआरआई, पटना में स्पाइन क्लिनिक ओपीडी का उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें