आयुक्त द्वारा मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया गया तथा विद्यार्थियों से फीडबैक लिया गया
अभियंताओं को संस्थान के वरीय शाखा के नए भवन के निर्माणाधीन कार्यों को अगले वर्ष मार्च तक पूर्ण करने तथा अल्पसंख्यक बालक छात्रावास की मरम्मति करने का दिया गया निदेश
-----------------------------
आयुक्त की अध्यक्षता में मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के शासी निकाय की बैठक
---------------------------------------
कनीय शाखा के लिए नए भवन का निर्माण करने तथा वर्तमान भवनों की मरम्मति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगाः आयुक्त
--------------------------------
मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा एक ऐतिहासिक संस्थान; इसके उत्कृष्ट संचालन हेतु सभी को प्रतिबद्ध रहने की आवश्यकताः आयुक्त
--------------------------------------
संस्थान के प्रबंधन में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने का आयुक्त ने दिया निदेश
---------------------------------------
पटना, सोमवार, 30 जून, 2025ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-अध्यक्ष, शासी निकाय, मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के संचालन एवं प्रबंधन में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने को कहा है। वे आज आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित संस्थान के शासी निकाय की बैठक में अध्यक्षीय संबोधन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजकीय मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा एक ऐतिहासिक संस्थान है। इसके सफल संचालन के लिए सभी हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) को सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मार्ग-निर्देशों के अनुरूप मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा का कार्य सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक से पूर्व आयुक्त डॉ. सिंह द्वारा संस्थान का स्थलीय निरीक्षण किया गया था। उन्होंने वरीय शाखा के नए भवनों के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। आयुक्त द्वारा बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अभियंताओं को तेजी से कार्य कराते हुए मार्च, 2026 तक पूरा कराने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। राजकीय मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के वरीय शाखा का भवन जर्जर हो गया था। सरकार द्वारा छात्रों एवं संस्थान के हित में जी प्लस 2 (तीन मंजिला) स्कूल भवन बनाया जा रहा है जिसमें एकैडमिक भवन, प्रशासनिक भवन, वर्ग कक्ष, पुस्तकालय इत्यादि शामिल है। छात्रों के लिए जी प्लस 3 (चार मंजिला) अत्याधुनिक हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 150 बेड की व्यवस्था रहेगी। इसके अतिरिक्त बाउंड्री वाल, संस्थान के अंदर आंतरिक उपयोग के लिए सड़क, लैण्डस्केप इत्यादि का भी कार्य किया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि इसी साल जनवरी में कार्य प्रारंभ हुआ है। आज के निरीक्षण में इन कार्यों को देखा गया। तेजी से कार्य हो रहा है। एकैडमिक भवन का ग्राउंड फ्लोर, कॉलम कास्टिंग वर्क इत्यादि कार्य प्रगति पर है। हॉस्टल के भवन का पाइल कैप वर्क चल रहा है। आयुक्त ने कहा कि अभियंताओं को तीव्र गति से कार्य कराते हुए सभी कार्य नौ महीना के अंदर पूरा करने का निदेश दिया गया है। आयुक्त ने कहा कि संस्थान के वर्तमान अल्पसंख्यक बालक छात्रावास की मरम्मति का कार्य कराया जाना है। इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा भवन निर्माण विभाग से पत्राचार किया गया है। आयुक्त द्वारा भवन निर्माण विभाग के अभियंता को छात्रावास की शीघ्र मरम्मति कराने का निदेश दिया।
आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि उन्होंने आज संस्थान के कनीय शाखा का भी निरीक्षण किया। विद्यार्थियों से फीडबैक भी लिया गया। निरीक्षण में देखा गया कि कनीय शाखा के भवनों की स्थिति काफी जर्जर है। विद्यार्थियों को असुविधा हो रही है। संस्थान में खाली जगह उपलब्ध है। आज के शासी निकाय की बैठक में संस्थान तथा छात्रों के हित में यह निर्णय लिया गया कि कनीय शाखा के लिए नए भवनों का निर्माण कराने तथा वर्तमान भवनों की मरम्मति हेतु सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की आवश्यकता के अनुसार सभी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार सक्रिय है। उन्होंने कहा कि मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के प्राचार्य संस्थान के कार्यों के सुगमतापूर्वक संचालन हेतु शिक्षा विभाग एवं अन्य सभी कार्यालयों से सुदृढ़ समन्वय सुनिश्चित रखेंगे।
शासी निकाय की बैठक के प्रारंभ में आयुक्त डॉ. सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान के संचालन में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित उद्देश्यों के अनुसार हमसब को सतत प्रयत्नशील रहना होगा। गौरतलब है कि प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के शासी निकाय में कुल 10 सदस्य हैं। प्राचार्य, मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा शासी निकाय के सचिव तथा क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, पटना प्रमंडल, पटना; विभागाध्यक्ष, अरबी विभाग, पटना विश्वविद्यालय एवं मो. कलीम अख्तर, शिक्षक प्रतिनिधि शासी निकाय के पदेन सदस्य हैं। डॉ॰ अहमद अब्दुल हई; सैयद मो. इरशाद, मोतवल्ली; श्री शहजाद हसन खान; श्री शमसुल होदा तथा डॉ॰ प्रोफेसर सादुल्लाह कादरी, खानकाह मुजिबिया, फुलवारीशरीफ समिति के सदस्य के तौर पर नामित हैं।
शासी निकाय के सचिव प्राचार्य, मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा श्री सैयद मसूद अहमद द्वारा आयुक्त के संज्ञान में लाया गया कि मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा की स्थापना वर्ष 1912 में हुई है। पूरे भारतवर्ष में ऐसा केवल तीन ही राजकीय मदरसा है। हमारे राज्य बिहार के अतिरिक्त केवल पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश में ही ऐसा संस्थान है। मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा में कक्षा एक से स्नातकोत्तर (फाजिल) तक लगभग 350 विद्यार्थी पढ़ते हैं। संस्थान के प्रशासन एवं स्थापना संबंधी कार्यों में शिक्षा विभाग के निदेशों का अनुपालन किया जाता है।
प्राचार्य द्वारा बैठक में एजेंडावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। गत बैठक की कार्यवाही, संस्थान में कर्मियों की नियुक्ति तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समिति के सदस्यों द्वारा विस्तृत विमर्श किया गया तथा प्रावधानों के अनुरूप आवश्यक निर्णय लिया गया।
आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा में शैक्षणिक तथा गैर-शैक्षणिक के रिक्त पदों के विरूद्ध पदस्थापन हेतु विभाग से समन्वय की जाए। उन्होंने कहा कि प्रावधानों के अनुसार शासी निकाय की नियमित तौर पर बैठक की जाएगी तथा संस्थान एवं विद्यार्थियों के हित में आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अंतर्गत मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के तहत आगे भी अनेक कार्यों को कराया जाएगा।
इस बैठक में आयुक्त के साथ प्राचार्य, मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा श्री सैयद मसूद अहमद; डॉ॰ अहमद अब्दुल हई एवं अन्य भी उपस्थित थे।
0 Response to "आयुक्त द्वारा मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया गया तथा विद्यार्थियों से फीडबैक लिया गया "
एक टिप्पणी भेजें