क्षमता वर्धन के साथ मानसून के लिए तैयार है पटना के संप
*स्थाई एवं अस्थाई संप पर मॉनसून से निपटने के लिये लगाये गये अतिरिक्त पंप*
पटना - 2 जून 2025
पटना शहर से तेजी से बारिश का पानी निकालने के लिए संप हाउस को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। मॉनसून के दौरान जलनिकासी में न केवल शहर के 56 स्थायी डीपीएस का इस्तेमाल किया जायेगा, बल्कि अधिक जलजमाव वाले ऐसे स्थलों पर जहां स्थायी डीपीएस नहीं है, वहां अस्थायी डीपीएस भी बनाये गये है। पटना से दानापुर तक ऐसे अस्थायी डीपीएस की कुल संख्या 35 है जहां पंप लगा कर पानी निकालने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
- *सभी डीपीएस मिला कर शहर की जलनिकासी के लिए 364 पंपों का इस बार इस्तेमाल होगा।*
- *इनमें 265 विद्युत चालित पंप होंगे, जबकि 99 डीजल सेट हैं।*
- *इनमें से 256 पंप स्थायी डीपीएस ।*
- *83 पंप अस्थायी डीपीएस पर लगाये गये हैं।*
*अंचलवार डीपीएस क्षमता वर्धन*
1. अजीमाबाद - 7 डीपीएस , 33 पंप ( 30 विद्युत , 3 डीजल )
2. कंकड़बाग- 7 डीपीएस, 46 पंप ( 41 विद्युत , 6 डीजल )
3. बांकीपुर- 7 डीपीएस, 35 पंप
( 29 विद्युत , 6 डीजल )
4. पाटलिपुत्र - 9 डीपीएस, 36 पंप ( 29 विद्युत , 7 डीजल )
5. नूतन राजधानी- 26 डीपीएस, 105 पंप (95 विद्युत,10 डीजल)
*सभी 364 पंपों को रखा गया है तैयार*
56 स्थायी के साथ-साथ 35 अस्थायी डीपीएस में लगे सभी 364 पंपों को सर्विसिंग कर तैयार रखा गया है। इसके साथ ही डीपीएस पर लगे पंपों के परिचालन के लिए आवश्यक चीजों को यहां स्टोर करके भी रख लिया गया है जिससे बारिश के दौरान उनका पूरी तरह से जलनिकासी में इस्तेमाल संभव हो सके।
0 Response to "क्षमता वर्धन के साथ मानसून के लिए तैयार है पटना के संप"
एक टिप्पणी भेजें