नकली विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद – एक अभियुक्त गिरफ्तार

नकली विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद – एक अभियुक्त गिरफ्तार


स्थान: ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली ऑफिस के बगल में (अगमकुआं), पटना

नकली विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद – एक अभियुक्त गिरफ्तार

आज दिनांक 30 अगस्त 2025 को पटना के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मध निषेध टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

जैसे ही सूचना प्राप्त हुई, निरीक्षक श्री देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और तत्परता से छापेमारी की गई। टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच के दौरान एक ट्रक को रोका गया, जो कुरकुरे और सोयाबीन की बोरियों से ढका हुआ था। गहन जांच में ट्रक से कुल 303 कार्टून, यानी 2712.6 लीटर इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की शराब बरामद की गई। इस संबंध में मौके से ट्रक चालक विनय शंकर पाण्डेय, निवासी नारायणपुर, विहिया, जिला भोजपुर को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह शराब धनबाद से दरभंगा ले जा रहा था। जब्त की गई शराब का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹22 लाख है।

0 Response to "नकली विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद – एक अभियुक्त गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article