
सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का नामांकन कराकर आरजेडी ने नैतिकता को किया तार-तार- राजीव रंजन प्रसाद
पटना 23 जून 2025
जद (यू) राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने मीडिया में जारी बयान में आरजेडी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद को आरजेडी का दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराकर आरजेडी ने कौन सी नैतिकता पेश की है? उन्होंने आरजेडी से सवाल पूछते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार पर आरोप लगाने वाले नेता प्रतिपक्ष की राजनीतिक मर्यादा आज कहां गई?
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव लोगों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हैं लेकिन हकीकत ये है कि लालू परिवार का पूरी तरह से आरजेडी पर कब्जा है और वो विशुद्ध रुप से एक पारिवारिक पार्टी है। लोगों को संविधान की मर्यादा का पाठ पढाने वाले तेजस्वी यादव ने दरअसल संविधान की धज्जियां उडाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इतनी व्यापक आलोचना के बाद एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव को आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करना ये साबित करता है आरजेडी को राजनीतिक सूचिता की कोई परवाह नहीं है और परिवार के आगे सारे नियम कानून बेमानी हैं।
तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की तरफ से यह तय हो गया है कि वो पंचायत का चुनाव तक नहीं लड़ सकते हैं ऐसे में वो किस मुंह से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का सिंबल अपने उम्मीदवार को बांटेंगे?
0 Response to "सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का नामांकन कराकर आरजेडी ने नैतिकता को किया तार-तार- राजीव रंजन प्रसाद"
एक टिप्पणी भेजें