BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी की ऐतिहासिक पहल, अब हर गांव में मिलेंगे प्रशिक्षित क्रिकेट कोच।

BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी की ऐतिहासिक पहल, अब हर गांव में मिलेंगे प्रशिक्षित क्रिकेट कोच।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी ने राज्य में क्रिकेट के समग्र विकास और कोचिंग ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। इसी क्रम में BCA अध्यक्ष के द्वारा लेवल 'O' कोचिंग कोर्स आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। इस कोर्स के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल भी खोल दिया गया है।

इस कोर्स में बिहार के निवासी पूर्व खिलाड़ी तथा वे सभी लोग, जो क्रिकेट कोचिंग में रुचि रखते हैं, आवेदन कर सकते हैं। कोर्स का संचालन बीसीसीआई से प्रमाणित योग्य प्रशिक्षकों द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर बीसीए अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी ने कहा, "बिहार के हर गांव और हर क्षेत्र में क्रिकेट की बुनियादी समझ और प्रशिक्षण की व्यवस्था करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। लेवल 'O' कोचिंग कोर्स के माध्यम से हम पूरे राज्य में प्रशिक्षित कोचों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार करना चाहते हैं, ताकि हमारे बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर की तैयारी अपने गांव से ही कर सकें। राज्य के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के मानकों के अनुसार प्रशिक्षित हों और उनके विकास में किसी प्रकार की बाधा न आए। यह प्रयास बिहार क्रिकेट के भविष्य के लिए एक सशक्त नींव रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।"

इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सभी पात्र अभ्यर्थी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट www.biharcricketassociation.com पर जा कर अपना आवेदन कर सकते हैं। या इस लिंक के माध्यम से क्लिक कर  https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdETr80YtmN4gQo3z8CILwfy7qVvN05k_cnPGa5t2F3tD2WIQ/viewform?usp=header
   अपना पंजीकरण कर सकते हैं।


0 Response to "BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी की ऐतिहासिक पहल, अब हर गांव में मिलेंगे प्रशिक्षित क्रिकेट कोच।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article