पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कार्यालय में लिपिकीय संवर्ग के 8093 निम्नवर्गीय लिपिक के पदों के सृजन की स्वीकृति मंत्रिपरिषद द्वारा प्रदान की गई

पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कार्यालय में लिपिकीय संवर्ग के 8093 निम्नवर्गीय लिपिक के पदों के सृजन की स्वीकृति मंत्रिपरिषद द्वारा प्रदान की गई


आज दिनांक 10 जून 2025 को ग्राम पंचायत के कार्यालय एवं पंचायत राज अभियंत्रण संगठन के कार्यालय में लिपिकीय संवर्ग के 8093 निम्नवर्गीय लिपिक के पदों के सृजन की स्वीकृति मंत्रिपरिषद द्वारा प्रदान की गयी है। इससे क्षेत्र में पंचायत स्तरीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन एवं समुचित अभिलेखन अधिक प्रभावी रूप से सुनिश्चित होगा। साथ ही आने वाले दिनों में पंचायत स्तर पर कार्यों के त्वरित निष्पादन में सहूलियत होगी तथा लोगों को विभाग की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक सहजता से प्राप्त हो सकेगा। 
पंचायती राज विभाग के स्वतंत्र विभाग के रूप में पुनर्गठन के साथ ही विभाग के बढ़ते कार्यक्षेत्र एवं गतिविधियों के दृष्टिकोण से पंचायती राज विभाग नियंत्रणाधीन क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत कर्मियों की नियुक्ति एवं प्रोन्नति हेतु सेवा विनियमित किये जाने के उद्देश्य से लिपिकीय संवर्ग (भर्ती एवं सेवाशर्त) नियमावली,2018 का गठन किया गया है।  
 *रोस्टर क्लीयरेंस की प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत विभाग द्वारा शीघ्र भेजी जायेगी बिहार कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना* 
मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत विभाग द्वारा पदों पर चयन प्रक्रिया आयोजित करने के लिए रोस्टर क्लीयरेंस की प्रक्रिया को पूर्ण करके शीघ्र बिहार कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजी जाएगी ताकि स्वीकृत रिक्त पदों को तेजी से भरा जा सके। ग्राम पंचायतों के सशक्तीकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

0 Response to "पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कार्यालय में लिपिकीय संवर्ग के 8093 निम्नवर्गीय लिपिक के पदों के सृजन की स्वीकृति मंत्रिपरिषद द्वारा प्रदान की गई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article