महिला सीनियर एवं अंडर-23 T20 ट्रॉफी 2024-25 में टीम सी. और टीम डी. ने दर्ज की जीत
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित महिला सीनियर एवं अंडर-23 T20 ट्रॉफी 2024-25 का आज मैच मोईन-उल-हक स्टेडियम, पटना में हुआ। इस मुकाबले में टीम सी. और टीम डी. ने जीत दर्ज की।
*पहला मुकाबला: टीम ए. बनाम टीम सी.*
टॉस जीतकर टीम ए. ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। बल्लेबाजी में ममता 33, सिमरन 36 और अंशु अपूर्वा ने 16 रनों की पारी खेली।
टीम सी. की गेंदबाजी में शिल्पी कुमारी 4 ओवर 19 रन 3 विकेट, आर्या सेट 4 ओवर 17 रन एक विकेट, भाग्यश्री 4 ओवर 27 रन एक विकेट और अनम सहाय 4 ओवर 25 रन एक विकेट।
टीम सी. ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 136 रन बनाया। बल्लेबाजी में प्रगति प्रसाद 59 गेंद में आठ चौका लगाकर 71 रन दीपा कुमारी 21 और ममता कुमारी ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली।
टीम ए. ही गेंदबाजी में कप्तान सृष्टि सिंह 2 ओवर 7 रन एक विकेट और आंचल कुमारी 4 ओवर 33 रन 3 विकेट।
*( दूसरे मुकाबले में BCA सीनियर और U23 महिला टीम सी. ने 6 विकेट से जीत दर्ज की )*
*दूसरा मुकाबला: टीम बी. बनाम टीम डी*
इस मैच में टीम डी. ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 136 रन बनाए। बल्लेबाजी में प्रीति कुमारी 11, निक्की कुमारी 47 गेंद में 9 चौका लगाकर 62 रन, सोनी कुमारी 11 और अंकिता यादव ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली।
टीम बी. गेंदबाजी में दिव्या भारती 4 ओवर 19 रन एक विकेट, पूजा कुमारी 4 ओवर 17 रन 3 विकेट और रश्मि 3 ओवर 20 रन 1 विकेट।
टीम बी. ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 119 रन बनाया। बल्लेबाजी में कप्तान यशिता सिंह 47 गेंद में 5 चौका 49 रन, भाब्या 15, ख़ुशी सिंह 19, निधी कुमारी 11 और राजलक्ष्मी ने 16 बनाया।
टीम डी. की गेन्दबाजी में कोमल कुमारी 4 ओवर 21 रन एक विकेट और ऋषिका किंजल 4 ओवर 27 रन 2 विकेट।
*(सुबह खेले गए पहले मुकाबले में टीम डी. ने 17 रन से जीत दर्ज की )*
0 Response to "महिला सीनियर एवं अंडर-23 T20 ट्रॉफी 2024-25 में टीम सी. और टीम डी. ने दर्ज की जीत"
एक टिप्पणी भेजें