कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में विश्व पर्यावरण दिवस 2025 का उत्साहपूर्वक आयोजन

कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में विश्व पर्यावरण दिवस 2025 का उत्साहपूर्वक आयोजन

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में ‘प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना’ थीम पर विश्व पर्यावरण दिवस 2025 का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरित बनाने हेतु सामूहिक संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने संस्थान परिसर के साथ-साथ परिसर के बाहर सफाई कर स्वच्छता एवं जनभागीदारी का संदेश दिया।
बाल प्रतिभागियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा 3 से 6 तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता तथा कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। ये प्रतियोगिताएँ विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम — ‘प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना’ पर आधारित थीं। बच्चों ने रचनात्मकता एवं संवेदनशीलता के साथ अपने विचारों को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के लिए महिला किसानों के बीच जूट के थैले वितरित किए गए, जिससे प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाई जा सके।
संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने अपने संबोधन में कहा, "पर्यावरण की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। कृषि अनुसंधान संस्थान के रूप में हमारा लक्ष्य है पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ कृषि प्रणालियों का विकास करना, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण हो और किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। इस पर्यावरण दिवस पर हम सब मिलकर हरित और स्वच्छ भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हों।"
कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न प्रभागों प्रभागाध्यक्षगण डॉ. कमल शर्मा, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. उज्ज्वल कुमार सहित अन्य वैज्ञानिक एवं अधिकारीगण भी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता दी | कार्यक्रम का सफल समन्वय डॉ. पी. सी. चन्द्रन, डॉ. रोहन कुमार रमण, डॉ. रचना दुबे, श्री संजय राजपूत, श्री उमेश कुमार मिश्र एवं श्री विजय बाबु  द्वारा किया गया, जिनके प्रयासों से सभी गतिविधियाँ प्रभावी रूप से संपन्न हुईं।

0 Response to "कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में विश्व पर्यावरण दिवस 2025 का उत्साहपूर्वक आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article