
पटना मे 1107 लीटर और बक्सर से 450 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
पटना, 23 जून 2025:
बिहार सरकार की मद्य निषेध नीति के तहत चलाए जा रहे विशेष निगरानी अभियान के अंतर्गत पटना के मद्य निषेध टीम द्वारा एक स्टोरेज प्वाइंट पर छापेमारी कर कुल 1107 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। यह बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है और संबंधित व्यक्तियों की पहचान एवं कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
वही मद्य निषेध टीम को वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट, बक्सर पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक राजस्थान नंबर का कंटेनर ट्रक, जिसमें चप्पलों के कार्टनों के भीतर छिपाकर ले जाई जा रही अवैध विदेशी शराब की कुल 50 पेटियाँ (600 बोतल) बरामद की गई हैं। जब्त शराब की कुल मात्रा 450.00 लीटर (600 × 750 मि.ली.) है।
शराब के साथ कंटेनर ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है और मौके से एक व्यक्ति नरेश कुमार, निवासी झुंझुनूं, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में नरेश कुमार ने बताया कि वह इस ट्रक को लेकर आगरा से गुवाहाटी जा रहा था।
0 Response to "पटना मे 1107 लीटर और बक्सर से 450 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें