लालू जी के जन्मदिन 11 जून 2025 से लालू जी के विचारों और तेजस्वी जी के कार्यों  को बताने के लिये जनसंपर्क और संवाद कार्यक्रम घर- घर तक चलाया जाएगा : युवा राजद

लालू जी के जन्मदिन 11 जून 2025 से लालू जी के विचारों और तेजस्वी जी के कार्यों को बताने के लिये जनसंपर्क और संवाद कार्यक्रम घर- घर तक चलाया जाएगा : युवा राजद

पटना 02 जून, 2025
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद एवं अरूण कुमार यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि युवा राष्ट्रीय जनता दल दिनांक 11 जून, 2025 को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी के जन्म दिन से जनसम्पर्क और संवाद यात्रा के माध्यम से घर-घर जाकर लालू प्रसाद जी के सामाजिक न्याय के विचारों और उनके द्वारा गरीबों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के हितों में किये गये कार्यों को बताने का काम करेगी। साथ ही इस बात को भी बताया जायेगा कि किस तरह से 1990 के पहले लोगों को खटिया पर बैठने नहीं दिया जाता था। उनको हक और अधिकार से वंचित रखा जाता था। 1990 के बाद गरीबों, शोषितों, वंचितों, अतिपिछड़ों, दलितों के लिए किये गये कार्यों के कारण भाजपा और जदयू के नेता बेचैनी में वैसी बातें कहते हैं जो कहीं न कहीं गरीबों के सामाजिक न्याय के राज को उपहास के रूप में प्रस्तुत करते हैं और उनके द्वारा जिस तरह की भाषा इस्तेमाल किया जाता है, उससे स्पष्ट होता है कि ये लोग कहीं ना कहीं वैसी ही स्थिति में  बिहार को ले जाना चाहते हैं जो 1990 से पहले वाली स्थिति में था।
युवा  राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव ने आगे कहा कि प्रदेश स्तर पर जनसम्पर्क और संवाद कार्यक्रम में 17 महीने में श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में  महागठबंधन सरकार द्वारा किये गये कार्यों को बताया जायेगा। साथ ही 2025 में तेजस्वी जी के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने पर क्या किया जायेगा उसे भी बताया जायेगा। 
इन्होंने कहा कि तेजस्वी जी ने 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की थी लेकिन भाजपा और नीतीश सरकार ने 16 प्रतिशत आरक्षण की हकमारी और चोरी की है। इस तरह से गरीबों, शोषितों, वंचितों की हकमारी के प्रति लोगों को बताया जायेगा। युवा आयोग क्यों नहीं बनया गया नीतीश सरकार जवाब दें?
इन्होंने बताया कि इसके लिए युवा राजद की टीम प्रत्येक जिला में बनाई गई है जो घर-घर जाकर लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के 17 महीने के कार्यों को बतायेगा। 
इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में शिवेन्द्र कुमार तांती, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, नीतीश रविदास, ई0 अर्चना यादव  बिंदु यादव सहित  अन्य नेतागण उपस्थित थे।


0 Response to "लालू जी के जन्मदिन 11 जून 2025 से लालू जी के विचारों और तेजस्वी जी के कार्यों को बताने के लिये जनसंपर्क और संवाद कार्यक्रम घर- घर तक चलाया जाएगा : युवा राजद "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article