Wjai बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न,नीरज कुमार बने wjai बिहार के प्रदेश सचिव
आज,मंगलवार को पटना डेरी प्रोजेक्ट के सभागार में wjai बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री बाल कृष्ण की अध्यक्षता में की गयी l जिसमें संगठन की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया ग़या l इसके अलावे बिहार प्रदेश कमिटि के सभी पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा नए लोगों को संगठन से जोड़ने के लिए कहा ग़या l इसके अलावे जितने भी पोर्टल सदस्य है उन्हें अपने वेबसाइट को नियमित अपडेटे रखने को भी कहा ग़या.
बैठक में कई सदस्यों ने आई कार्ड जल्द दिए जाने की बात भी उठाई l बैठक में पत्रकारों को आकस्मिक स्थिति में मदद किए जाने को लेकर एक निधि की स्थापना किये जाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया और इस मामले को राष्ट्रीय कमिटि के सामने रखने का भी आग्रह किया ग़या l
बैठक के दौरान प्रदेश सचिव के रिक्त पड़े पद पर श्री नीरज कुमार के नाम पर एक प्रस्ताव भी पेश किया गया जिसे ध्वनि मत से सहमति दी गयी l
संगठन में नये सदस्यों को जोड़ने की प्रकिया के लिए उपाध्यक्ष श्री आलोक कुमार और श्री नीरज कुमार को विशेष जिम्मेदारी भी सौपी गयी l
इसके अलावे बिहार कमिटि की ओर से एक बड़े कार्यक्रम किए जाने को लेकर भी चर्चा की गयी l
बैठक के पूर्व पटना डेरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक श्री रूपेश राज जी को wjai बिहार प्रदेश की ओर से अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया l वही बैठक की समाप्ति के उपरांत पटना डेरी प्रोजेक्ट के ए जी एम श्री अरविंद कुमार ने पटना डेरी से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को पत्रकारों के बीच विस्तार पूर्वक रखा और पूरे प्लांट का विजिट भी करवाया l
बैठक मे राष्ट्रीय सचिव श्री विवेक कुमार यादव,कार्यकारिणी सदस्य श्री धीरज कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक कुमार,श्री मति संगीता सिन्हा, सयुंक्त सचिव संजीव कुमार सिंह,नीरज कुमार,पटना जिला अध्यक्ष श्री दीपक राज,उपाध्यक्ष मोहम्मद महफ़ूज़ आलम,रजनीश रंजन,कोषाध्यक्ष दीपशिखा और सूरज कुमार सहित कई अन्य वेब पत्रकार भी मौजूद रहे l
0 Response to " Wjai बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न,नीरज कुमार बने wjai बिहार के प्रदेश सचिव"
एक टिप्पणी भेजें