हर प्रखण्ड में दिव्यांगजनों को मोटर ट्राईसाईकिल, सहायक उपकरण एवं UDID कार्ड दिलाने हेतु आयोजित किए जाएंगे विशेष शिविर
जिला पदाधिकारी, पटना के ज्ञापांक-341 दिनांक-26.05.2025 के निर्देशानुसार जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषाग एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा 02 जून से 09 जून 2025 तक समसा 23 प्रखण्डों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में बैट्री चालित ट्राईसाईकिल, विभिन्न सहायक उपकरणों के वितरण हेतु एवं UDID कार्ड निर्माण हेतु आवेदन एकत्रित किये जाएंगे तथा पोर्टल पर निबंधन किया जायेगा। साथ ही साथ सामाजिक सुरुक्षा कोषांग अतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं यथा इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन्, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, लक्ष्मीबाई सा०सु० पेंशन, बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन, बिहार शताब्दी कुष्ट कल्याण योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभएवं राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के आवेदन एकत्रित किये जायेगे।
उक्त शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखण्डवार योजना का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। साथ ही शिविर में उपस्थित होने वाले लाभुकों से अपील की जा रही है कि अपने साथ वछित सभी दस्तावेज जैसे कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण-पत्र आधार कार्ड इत्यादि लाकर योजनाओं का लाभ सठायें। विदित है कि 60 प्रतिशत से अधिक चलंत दिव्यांगता वाले 18 वर्ष के ऊपर दिव्यांगजन जिनकी आय दो लाख से कम है. द्वारा www.sambalyojana.bihar.gov.in/SWF IC/login.aspx लिंक पर ऑनलाईन आवेदन करते हुए बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही जिला बुनियाद केन्द्र को उक्त शिविर में एन०टी०भी० वैन के साथ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हेतु निदेशित किया गया है तथा सभी थानाध्यक्ष, पटना जिला को शिविर में विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया।
0 Response to "हर प्रखण्ड में दिव्यांगजनों को मोटर ट्राईसाईकिल, सहायक उपकरण एवं UDID कार्ड दिलाने हेतु आयोजित किए जाएंगे विशेष शिविर "
एक टिप्पणी भेजें