तेजस्वी प्रसाद यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनायी
पटना 27 मई, 2025
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद एवं श्रीमती राबड़ी देवी जी को पौत्र प्राप्ति की खुशी में आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में जश्न का माहौल देखा गया। अहले सुबह राष्ट्रीय जनता दल के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनायी और श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी तथा श्रीमती राजश्री यादव को इस बात के लिए बधाई दी कि उनको पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है जो बिहार के आम-अवाम और राष्ट्रीय जनता दल के नीतियों पर विश्वास करने वाले सभी वर्गो में खुशी का माहौल है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, श्रीमती सारिका पासवान, श्री अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, बल्ली यादव, भाई अरूण कुमार, ई0 अशोक यादव, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव, महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती आभा लता, प्रदेश सचिव सरदार रंजीत सिंह, युवा राजद के प्रदेश महासचिव गणेश कुमार यादव, ई0 अर्चना यादव, माया गुप्ता, पटना महानगर अध्यक्ष रोहित कुमार यादव, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, विनोद यादव, जितेन्द्र शर्मा, सज्जन कुमार, सुरेश राम, अनिश कुमार, चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में नेताओं-कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनायी और बधाई दी।
0 Response to "तेजस्वी प्रसाद यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनायी"
एक टिप्पणी भेजें