छात्रों को अपने भविष्य के बारे में सूचित निर्णय लेने में मदद करता है एजुकेशन एक्सपो
कार्यक्रम में कुल 500 से अधिक विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं पहुंचे
पटना: एजुकेशन सलूशन एवं विहार विजन फाउंडेशन के द्वारा पटना के होटल गार्गी ग्रैंड में एजुकेशन एक्सपो और कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईएएस शशांक शेखर, जीएसटी कमिश्नर समीर परिमल, एवं डॉ दयानिधि शर्मा ने किया। एजुकेशन सलूशन एवं विहार विजन फाउंडेशन कार्यक्रम में 10वीं, 12वीं एवं स्नातक के छात्र और छात्राओं को सर्टिफिकेट, मेडल देकर सम्मानित किया गया। संस्था की संस्थापिका सोनी तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में कुल 500 से अधिक विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं पहुंचे। कार्यक्रम में भारत के कई कॉलेज एवं कोचिंग इंस्टिट्यूट हिस्सा ले रहे थे जिसमें एमिटी यूनिवर्सिटी, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, फोनिक्स यूनिवर्सिटी, श्री राम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, लैंड मार्क फाउंडेशन, गुरु काशी यूनिवर्सिटी, मेवाड़ यूनिवर्सिटी, पी.डब्ल्यू इंस्टिट्यूट ऑफ इनोवेशन, एस्पायरिंग लाइफ, गुलजार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, जीएनआईओटी (ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस), शोभित यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉले, गोल एजुकेशनल सर्विसेज, दृश्यम इंस्टीट्यूट के अलावा कई संस्थान के प्रतिनिधि मौजूद थें। वही एजुकेशन सॉल्यूशन के संस्थापक राजकुमार राजन ने कहा कि एजुकेशन एक्सपो और करियर काउंसलिंग एक ऐसा आयोजन है जहाँ छात्रों को विभिन्न शैक्षिक पाठ्यक्रमों, करियर विकल्पों और संस्थानों के बारे में जानकारी मिलती है। यह छात्रों को अपने भविष्य के बारे में सूचित निर्णय लेने में मदद करता है। छात्र एक्सपो में संस्थानों के प्रतिनिधियों से सीधे बात कर सकते हैं, जिससे उन्हें संस्थानों, पाठ्यक्रमों, और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी मिलती है। वही साईं निवासन की निर्देशक अनामिका सिंह ने बताया कि एक्सपो में छात्रों को देश और विदेश के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों, पाठ्यक्रमों, और स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी मिलती है। करियर काउंसलिंग का उद्देश्य छात्रों को उनकी रुचियों, योग्यताओं, और भविष्य के लक्ष्यों के आधार पर सही करियर विकल्प चुनने में मदद करना है।
0 Response to "छात्रों को अपने भविष्य के बारे में सूचित निर्णय लेने में मदद करता है एजुकेशन एक्सपो "
एक टिप्पणी भेजें