अमेज़ पटना में लाया नई पीढ़ी के एनर्जी सोल्युशन्स

अमेज़ पटना में लाया नई पीढ़ी के एनर्जी सोल्युशन्स

अमेज़ ने पटना में मैसर्स गौरव एंटरप्राइज़ेज़ के साथ की डिस्ट्रीब्यूटर पार्टनरशिप, अब शहर के उपभोक्ताओं को मिलेगा ब्राण्ड के सोलर सोल्युशन्स की व्यापक रेंज का अनुभव

पटना, 27 मई, 2025: भारत के सबसे नए और सबसे तेज़ी से विकसित होते एनर्जी सोल्युशन्स ब्राण्ड्स में से एक अमेज़ ने कंकरबाग, पटना, बिहार में नए डिस्ट्रीब्यूटर मैसर्स गौरव एंटरप्राइज़ेज़ के उद्घाटन के साथ अपने सोलर प्रोडक्ट फुटप्रिन्ट का विस्तार किया है। कार्यक्रम का आयोजन 27 मई को हुआ, जो बिहार एवं देश भर में भरोसेमंद, प्रभावी एवं पर्यावरण के अनुकूल पावर सोल्युशन्स उपलब्ध कराने की अमेज़ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ के चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर अमित शुक्ला ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस नई डिस्ट्रीब्यूटर पार्टनरशिप के महत्व पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा, पटना में अपना विस्तार करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, इस शहर में सोलर एनर्जी के अडॉप्शन को बढ़ाने के ढेरों अवसर हैं। यह उद्घाटन देश भर में एनर्जी के आधुनिक समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में हमारा एक और महत्वपूर्ण कदम है। सोलर प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज के साथ हम लोगों, कारोबारों एवं समुदायों को एनर्जी के स्वच्छ एवं अधिक स्थायी समाधान अपनाने में सक्षम बना रहे हैं। हम एनर्जी सोल्युशन्स की सशक्त प्रणाली का निर्माण करना चाहते हैं, जो हमारे उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा कर सकें। इस क्षेत्र मे विस्तार के साथ हम सभी के लिए स्वच्छ ऊर्जा को सुलभ बनाकर देश को ऊर्जा की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देना चाहते हैं।

उद्घाटन के अवसर पर अमेज़ ने अपने आधुनिक सौर समाधानों की व्यापक रेंज पर रोशनी डाली, जो अब मैसर्स गौरव एंटरप्राइजे़ज़ के माध्यम से उपलब्ध है। यह साझेदारी सुनिश्चित करेगी कि पटना के उपभोक्ता अमेज़ के सम्पूर्ण सोलर पोर्टफोलियो को लाभ उठा सकेंगे जिसमें 10kW तक के ऑन-ग्रिड और ऑफ-ग्रिड समाधान, हाइब्रिड 3-फेज़ रेंज, टीओपीसी- सोलर पैनल एवं बैटरियां शामिल हैं। ये सभी समाधान एनर्जी की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने में कारगर हैं। पटना में सफल लॉन्च और विस्तार सोलर मार्केट में स्थायी विकास के अमेज़ के दृष्टिकोण की पुष्टि करता है, जो आधुनिक एवं भरोसेमंद टेक्नोलॉजी के द्वारा क्षेत्र के रिहायषी एवं कमर्शियल उपभोक्ताओं की एनर्जी की ज़रूरतों को पूरा करेगा। 
डिस्ट्रीब्यूटर्स के सशक्त नेटवर्क के साथ अमेज़ सुनिश्चित करता है कि इसके आधुनिक प्रोडक्ट्स एवं उत्कृष्ट आफ्टर-सेल्स सर्विस अब देश भर में उपलब्ध हो, अपने इन्हीं प्रयासों के चलते ब्राण्ड ने एनर्जी सोल्युशन्स मार्केट में अपने आप को अग्रणी स्थिति पर स्थापित कर लिया है। इसके अलावा मैसर्स गौरव एंटरप्राइज़ेज़ के साथ यह साझेदारी बिहार में ब्राण्ड की मौजूदगी बढ़ाएगी तथा क्षेत्र के स्थायी विकास में योगदान देगी। कार्यक्रम में अमेज़ ईस्ट हैड दीपक कुमार और अमेज़ बिहार हैड सुमंत सिंह ने भी हिस्सा लिया।

बिहार नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने में अग्रणी है और अमेज़ एनर्जी सोल्युशन्स के लिए गर्व की बात है कि इसे राज्य के हरित प्रयासों में योगदान देने का मौका मिला है। अमेज़ के प्रोडक्ट्स सहज पावर बैकअप देते हैं, एनर्जी के उत्पादन को प्रभावी बनाकर उपभोक्ताओं एवं कारोबारों की ज़रूरतों को पूरा करते हैं। इन प्रोडक्ट्स एवं समाधानों में घरों एवं छोटे कमर्शियल संस्थानों के लिए उच्च क्षमता के इन्वर्टर, लम्बी चलने वाली हैवी-ड्यूटी बैटरियां शामिल हैं।

0 Response to "अमेज़ पटना में लाया नई पीढ़ी के एनर्जी सोल्युशन्स"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article