आर्थिक रूप से कमजोर 500 मेधावी छात्रों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की कोचिंग निःशुल्क दी जाएगी। .....शमायल अहमद
दिनांक- 22-05-2025
पटना
500 जरूरतमंद छात्रों को 2 वर्षीय मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की कोचिंग टीम एक्सीलेंट के द्वारा निःशुल्क दी जाएगी यह जानकारी इस संस्था के संस्थापक आईटीएन श्री अल्बर्ट नेवेल ने आज होटल चाणक्य में एक संवादाता सम्मेलन के माध्यम से बताया। उन्होंने कहा के प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े हुए सभी निजी विद्यालयो के संचालक अपने विद्यालय के मेधावी एवं जरूरतमंद छात्रों को अनुशंसित कर टीम एक्सीलेंट में भेज सकते है जो न्यू कुंज कॉलोनी, साकेतपुरी, NMCH रोड, बाजार समिति, पटना में स्थित है। जिसका संपर्क दूरभाष. 9942000371
9942000372 है।
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने इस मौके पर टीम एक्सीलेंट के संस्थापक श्री अल्बर्ट नेवेल द्वारा लिए गए फैसले की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं 500 मेधावी छात्रों को निःशुल्क मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की कोचिंग देने के फैसले की सराहना की उन्होंने एसोसिएशन से जुड़े हुए सभी निजी विद्यालयों के संचालकों से आग्रह किया कि वह अपने विद्यालय के ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें टीम एक्सीलेंट के संस्थापक से संपर्क कर इन छात्रों का नामांकन कराने की अपील की है ताकि वह अपने माता पिता के सपनों को पूरा कर सके।
टीम एक्सीलेंट के संस्थापक श्री अल्बर्ट नेवल जो स्वयं एक आई आईटीएन है उन्होंने बताया के बिहार को उन्नति की और अग्रसर करने के लिए उन्होंने शिक्षा जगत मैं अपना योगदान देने हेतु यह बड़ा निर्णय लेते हुए बिहार के 500 जरूरतमंद छात्रों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की दो साल की कोचिंग अपने टीम एक्सीलेंट इंस्टिट्यूट में नामी शिक्षकों द्वारा करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेंगे। श्री अल्बर्ट नेवेल ने बताया कि बिहार के 38 जिलों के ऐसे मेधावी छात्र एवं छात्राएं जो इकोनॉमिकल रूप से सार्थक एवं सक्षम नहीं है और उनकी रुचि मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कोचिंग की करने की है ऐसे छात्रों को टीम एक्सीलेंट उनके उज्जवल भविष्य की सपने को साकार करने में उनके साथ मजबूती से खड़ा है।
इस मौके पर डॉ उमेश प्रसाद सिंह,फौजिया खान, इफ्फ़त रहमान, मोहम्मद अनवर,कन्हैया प्रसाद, बरेंद्र कुमार, पंकज कुमार सिंह,रंजन कुमार,मेराज खालिद,रंजन कुमार मौजूद थे।
0 Response to "आर्थिक रूप से कमजोर 500 मेधावी छात्रों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की कोचिंग निःशुल्क दी जाएगी। .....शमायल अहमद "
एक टिप्पणी भेजें