पटना जीपीओ के श्री उपेन्द्र कुमार को "खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025" में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया
पटना, 17 मई 2025 - "खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025" का सफल आयोजन दिनांक 08 से 15 मई 2025 तक राजगीर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, बिहार में किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर के खेल महोत्सव में देशभर के युवा खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया।
इस आयोजन के भारोत्तोलन प्रतियोगिता के तकनीकी संचालन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पटना जीपीओ के डाक सहायक श्री उपेन्द्र कुमार को तकनीकी पदाधिकारी के रूप में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान खेलों के सफल, सुचारु और पारदर्शी संचालन में उनके समर्पण एवं तकनीकी दक्षता के लिए प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य डाकपाल, पटना जीपीओ, श्री रंजय कुमार सिंह ने श्री उपेन्द्र कुमार को प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और कहा की “यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे सहकर्मी ने यह उपलब्धि हासिल की है। श्री उपेन्द्र कुमार पहले भी भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में विभाग का नाम रोशन करते रहे हैं।” श्री सिंह ने बताया की इस सम्मान से न केवल भारतीय डाक विभाग, बल्कि समस्त बिहार को भी गौरव की अनुभूति हुई है। श्री कुमार की इस उपलब्धि से अन्य कर्मियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व समर्पण के साथ करें।
0 Response to "पटना जीपीओ के श्री उपेन्द्र कुमार को "खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025" में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया"
एक टिप्पणी भेजें