श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने 2024 में नए लॉन्च न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स, एवं अन्य सीड प्रोडक्ट्स की सफलता पर डाली रोशनी
नालंदा: डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के एक प्रभाग श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने हाल ही में लॉन्च किए गए नए दौर के स्पेशलटी प्लांट न्यूट्रिशन एवं प्रोटेक्शन तथा सीड प्रोडक्ट्स के साथ किसानों को मिली सफलता पर रोशनी डाली। कार्यक्रम का आयोजन होटल रेनड्यू, रांची, झारखण्ड में किया गया था, जहां क्षेत्र के चैनल पार्टनर्स इन आधुनिक समाधानों के उद्घाटन के अवसर पर इकट्ठा हुए। इतना ही नहीं, 80 से अधिक डिस्ट्रब्यूटर्स को श्रीराम सुपर पैडी सीड स्कीम के लिए भव्य पुरस्कार समारोह आयोजन में शामिल होने का अवसर भी मिला।
स्पेशलटी प्लांट न्युट्रिशन (एसपीएन) सेगमेन्ट की बात करें तो श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने हाल ही में ‘श्रीराम प्रोटोबज़ प्लस’ का लॉन्च किया था, इस रेवोल्युशनरी प्रोडक्ट को यूएस की पेटेंटेड डिलीवरी टेक्नोलॉजी ‘नैनो लिक्विड टेक्नोलॉजी’ से बनाया गया है। अपने शानदार परफोर्मेन्स के चलते ‘श्रीराम प्रोटोबज़ प्लस’ तथा ‘श्रीराम स्प्रेइट वैजीटेबल’ एवं ‘श्रीराम रेप्रोज़िन’ को हज़ारों किसानों एवं चैनल पार्टनर्स ने खूब पसंद किया है।
पिछले साल बाज़ार में उतारे गए आधुनिक कीटनाशक जैसे ‘श्रीराम ट्रेक्स्टर’ और ‘श्रीराम क्रोन’ की सफलता की कहानियां बताते हुए चैनल पार्टनर्स बेहद उत्सुक दिखाई दिखाई दिए। साथ ही श्रीराम सायशो के प्री-कमर्शियलाइज़ेशन ट्रायल्स को लेकर भी उनमें काफी उत्साह दिखाई दिया, जो जापान में विकसित एक पेटेंटेड कीटनाशक है।
कंपनी ने हाल ही में धान एवं मक्का की फसलों के लिए लॉन्च किए गए हाइब्रिड सीड्स के साथ किसानों को मिली सफलता के बारे में भी जानकारी दी। गौरतलब है कि धान के लिए श्रीराम 734 गोल्ड और मक्के के लिए श्रीराम 9698 को बाज़ार में उतारा गया था, जिन्हें किसानों से खूब पसंद किया। वहीं वैजीटेबल सीड बिज़नेस की बात करें तो किसानों को लाभान्वित करने के लिए हाई वायरस टॉलरेन्ट वैरायटी श्रीराम 456 कॉलीफ्लावर और श्रीराम 2112 भिंडी का लॉन्च भी किया गया था।
इन नए प्रोडक्ट्स को बाज़ार में उतारा जाना सस्टेनेबिलिटी (स्थायित्व) को बनाए रखते हुए भारतीय किसानों की उत्पादकता एवं मुनाफ़ा बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर श्री संजय छाबड़ा, एक्ज़िक्युटिव डायरेक्टर एवं बिज़नेस हैड ने कहा, ‘‘श्रीराम फार्म सोल्युशन्स नए दौर के इन प्रोडक्ट्स के साथ कृषि इनोवेशन्स की सभी सीमाओं को पार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कंपनी ऐसे वैज्ञानिक समाधानों के ज़रिए किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जो स्थायी कृषि प्रथाओं के साथ उनकी बदलती ज़रूरतों को पूरा कर सकें।’
0 Response to "श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने 2024 में नए लॉन्च न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स, एवं अन्य सीड प्रोडक्ट्स की सफलता पर डाली रोशनी"
एक टिप्पणी भेजें