10 वी और 12 वी बोर्ड परीक्छा के अधिकांश टोप्पर्स आकाश इंस्टिट्यूट पटना से।

10 वी और 12 वी बोर्ड परीक्छा के अधिकांश टोप्पर्स आकाश इंस्टिट्यूट पटना से।

मेडिकल और इंजीनियर प्रवेश परीक्छाओं की तैयारी करवाने के लिए श्रेष्ठ आकाश इंस्टिट्यूट पटना ब्रांच  ने अपने यहाँ पढ़ने वाले 10th &12th के बोर्ड टॉपपर (90 % और उस्से अधिक नंबर वाले ) 400  से अधिक स्टूडेंट्स को पटना स्तिथ रबिन्द्र भवन में सममनित किया।

आकाश पटना ब्रांच के फाउंडर डायरेक्टर श्री संजय खेमका , डायरेक्टर श्री तिलक खेमका , सेंटर हेड डॉ. सुभाष सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर श्री सौरव मित्तल एवं पटना में कार्यरत सात  मेडिकल और इंजीनियरिंग ब्रांच के अकादमिक हेड , सब्जेक्ट H. O. D. 's  शिक्षकों के मौजूदगी में उड़ान- 2025  (बोर्ड टॉपपर बच्चों का सम्मान समारोह) किया गया।

उड़ान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि जिन भी बच्चों ने अपने पढाई के दम पर 90% या उससे अधिक अंक लाएं हैं उनका, उनके सिक्छकोन और उनके अभिभावकों    
 के अच्छे प्रयासों को करते रहने के लिए उनका हौसला बढ़ाना और इस कामयाबी से इंस्पॉयर हो कर आगे जीवन में और भी अच्छा करना।
उपस्थित सभी अतिथिगण , शिक्चाकगन ,टॉपपर स्टूडेंट , पेरेंट्स ने तहे दिल से कार्यक्रम को सराहा और अपने इंस्पिरेशनल स्पीच के द्वारा बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उनकी बातों से सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं का मनोबल अत्यंत प्रबल हुआ और सभी ने मिलकर ईमानदारी से पढाई करने का वादा किया।

संसथान के प्रबंधन ने जानकारी दी की बच्चे 90 % तक की स्कालरशिप लेन के लिए घर बैठे हिन् परीक्षा दे सकते हैं (iacst.aakash.ac.in) संस्थान से जुड़ी किसी भी तरह के जानकारी के लिए कॉल करें - 8800013152 .

0 Response to "10 वी और 12 वी बोर्ड परीक्छा के अधिकांश टोप्पर्स आकाश इंस्टिट्यूट पटना से।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article