
15 जून तक प्रतिदिन सुबह 3 घंटे अपने वार्ड में घूमेंगे पदाधिकारी
*सभी वार्ड में जल जमाव संभावित क्षेत्र का किया जाएगा प्रतिदिन निरीक्षण*
पटना- 24 मई 2025
आगामी मानसून को देखते हुए बुडको एवं नगर पटना नगर निगम अलर्ट मोड में है। *इसी कड़ी में नगर आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि वह प्रतिदिन सुबह अपने अंचल के प्रत्येक वार्ड में भ्रमण करेंगे विशेष कर ऐसी जगह पर जहां जल निकासी में अवरोध होता है।* सुबह *7 से 10 तक सभी पदाधिकारी को निरीक्षण करना सुनिश्चित किया गया है। निरीक्षण के क्रम में टूटी सड़के, मैनहोल के टूटे ढक्कन, वार्डों में साफ सफाई, कुड़ा उठाव सहित अन्य सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।* निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी की जियो टैग तस्वीर पटना नगर निगम के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेयर की जाएगी। *इसके साथ ही प्रतिदिन दोपहर 12 बजे नगर आयुक्त द्वारा पदाधिकारी से निरीक्षण किए गए स्थल का विस्तृत विवरण एवं जल निकासी के समाधानों पर चर्चा होगी।* 15 जून तक सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता को यह निर्देश दिया गया है। कि वह रोज अपने वार्ड में 3 घंटे घूमना सुनिश्चित करेंगे।
*रविवार को रात्रि 12 बजे होगा मॉक ड्रिल का आयोजन*
पटना नगर निगम एवं बुडको के कर्मियों द्वारा रात्रि 12:00 बजे ईको पार्क संप हाउस के पास मॉकड्रील का आयोजन किया जाएगा। जहां इनलेट आउटलेट पंप एवं वार्ड स्तर पर आ रही जमीनी समस्याओं पर पदाधिकारी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान सभी सफाई इंस्पेक्टर, जोनल, नोडल, मुख्य सफाई निरीक्षक एवं निगम और बुडको के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
0 Response to "15 जून तक प्रतिदिन सुबह 3 घंटे अपने वार्ड में घूमेंगे पदाधिकारी"
एक टिप्पणी भेजें