ICAR-RCER के निदेशक डॉ. अनुप दास ने ICAR के महानिदेशक डॉ. मांगी लाल जाट से की महत्वपूर्ण वार्ता
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ. अनुप दास ने कृषि भवन, नई दिल्ली में डॉ. मांगी लाल जाट, माननीय सचिव, कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग एवं महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से औपचारिक भेंट की। बैठक के दौरान, डॉ. दास ने संस्थान द्वारा पूर्वी भारत के विकास हेतु किए जा रहे अनुसंधान, विस्तार और प्रशिक्षण कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने संस्थान की प्रमुख उपलब्धियों, प्रगतिशील परियोजनाओं तथा भविष्य की रणनीतियों के बारे में सचिव महोदय को अवगत कराया | इस अवसर पर निदेशक डॉ. दास ने संस्थान द्वारा प्रकाशित 'संस्थान के 25 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा' पुस्तक की एक प्रति महानिदेशक को ससम्मान भेंट की।
महानिदेशक महोदय ने संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की तथा कृषि अनुसंधान को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने हेतु निरंतर नवाचार, नवीन प्रौद्योगिकियों के विकास तथा किसानों के साथ घनिष्ठ समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पूर्वी भारत के कृषि क्षेत्र में उपलब्ध विशाल संभावनाओं को रेखांकित करते हुए, क्षेत्रीय कृषि विकास के लिए उन्नत तकनीकों के व्यापक प्रयोग और उनके प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता देने का सुझाव भी दिया।
बैठक में प्रशासनिक एवं प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिसमें मानव संसाधन विकास, कार्यालयीन कार्यप्रणाली के आधुनिकीकरण से संबंधित पहलुओं पर विचार किया गया।
यह भेंटवार्ता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना की भावी कार्ययोजनाओं के निर्धारण और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद मुख्यालय के उच्च स्तर से सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई। इस दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री पुष्पनायक तथा सहायक श्री रश्मि कांत भी डॉ. दास के साथ उपस्थित रहे।
0 Response to "ICAR-RCER के निदेशक डॉ. अनुप दास ने ICAR के महानिदेशक डॉ. मांगी लाल जाट से की महत्वपूर्ण वार्ता"
एक टिप्पणी भेजें