दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने मनाया पृथ्वी दिवस
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 22 अप्रैल ::
दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के अध्यक्ष
जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने किया। वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के निदेशक डॉ राकेश दत्त मिश्र की उपस्थिति में हुई।
यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता फैलाने और समाज में हरित सोच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से हुई, जिसमें बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया।
उक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा, "पृथ्वी हमारी मां के समान है, और उसका संरक्षण हमारा धर्म है। यह जरूरी है कि हम आज ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाएं।"
इस अवसर पर संस्था द्वारा स्थानीय स्कूलों में पर्यावरण विषय पर चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में "स्वच्छता अभियान और प्लास्टिक मुक्त समाज" विषय पर भी चर्चा हुई।
आयोजन में संस्था के सभी पदाधिकारी डॉ राकेश दत्त मिश्र, सुनीता पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा , सुबोध कुमार, डॉ ऋचा दुबे, प्रेम सागर पाण्डेय , लक्ष्मण पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
संस्था के डॉ राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने यह संकल्प लिया है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम में अपने मंतव्य से सुबोध कुमार, डॉ ऋचा दुबे, प्रेम सागर पाण्डेय ने भी लोगों को अवगत कराया।
-----------
0 Response to "दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने मनाया पृथ्वी दिवस"
एक टिप्पणी भेजें