धूम-धाम से मनाया जायेगा मजदूर दिवस

धूम-धाम से मनाया जायेगा मजदूर दिवस


श्रम संसाधन विभाग के द्वारा मजदूर दिवस, 2025 के अवसर पर दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में दिनांक 30.04.2025 एवं 01.05.2025 को राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री संतोष कुमार सिंह, मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार के द्वारा किया जायेगा। साथ ही सभी जिलों में भी दिनांक 01.05.2025 में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिलास्तरीय कार्यक्रमों में पौधरोपण, विभाग एवं बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के अन्तर्गत चयनित लाभुकों के मध्य अनुदान राशि का वितरण एवं मुख्य एवं अन्य अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्यों हेतु चयनित श्रमिकों को पुरस्कृत किया जाना इत्यादि शामिल है।

राज्यस्तर पर मजदूर दिवस के अवसर पर इस वर्ष पहली बार एक वृहत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शीर्षक "Labour Laws in the contemporary time-challenges and opportunities " है।

Panel Discussion हेतु श्रम संबंधित निम्न विषयों का चयन किया गया है:-
1.Challenge and Constrains at work site for Construction Workers.
2. Human Trafficking and Child Labour-Two Sides of a Coin.

3. Labour Codes-Aspiration and Reality towards achieving larger objectives.

4. Artificial Intelligence (AI)- It's Ramification on Labour Marke.

5. India's new-age Economy Driving Work Force-Gig and Platform Workers (New dynamics and Way Forward.)

6. Bihar's Labour Force-Building a resilient future.

सम्पूर्ण कार्यशाला के दौरान इन सभी विषयों पर हुए विचार-विमर्श से निकले तथ्यों को संकलित किया जायेगा, जो भविष्य में नीति निर्माण में सहायक होगा।

Panel Discussion में राज्य, देश एवं विदेश से आए प्रतिनिधियों तथा श्रम कानून के विशेषज्ञों द्वारा अपने अनुभव एवं जानकारी को साझा किया जायेगा। प्रमुख Panelist में कई वरीय भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारीगण के अलावा अन्य निम्न प्रकार हैं :-
सुश्री वैशाली लहीरी, राष्ट्रीय प्रोजेक्ट को-ऑडिनेटर, अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन, डॉ० ओतोजीत छेत्रीमयूम, सिनियर फेलो, वी०वी० गिरि, श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, सेवानिवृत, संयुक्त श्रमायुक्त, श्रीमती हेलेन सेकर, सेवानिवृत, सिनियर फेलो, वी०वी० गिरि, श्री बंकु बिहारी सरकार, चाइल्ड प्रोटेक्सन स्पेशलिस्ट, यूनिसेफ, श्री ओंकार शर्मा, सेवानिवृत मुख्य श्रम आयुक्त (केन्द्रीय), श्री अमरकान्त सिंह, सेवानिवृत, संयुक्त श्रमायुक्त, डॉ० एलीना सामंतराय, सिनियर फेलो, वी०वी० गिरि, प्रो० पुष्पेन्द्र, पूर्व प्रोफेसर, टी०आई०एस०एस०, प्रो० नलिन भारती, आई०आई०टी०, पटना, प्रो० एस०सी० राय, सी०एन०एल०यू०, पटना, श्री डी०पी० सिंह, अधिवक्ता, उच्च न्यायालय, पटना, श्री युकी ओत्सुजी, वर्कर स्पेशलिस्ट, डी०डब्ल्यू०टी० दिल्ली, डॉ० धन्या एमबी, सिनियर फेलो, वी०वी० गिरि, श्री करूण गोपीनाथ, नेशलन प्रोजेक्ट को-ऑडिनेडर, गिग एण्ड प्लेटफॉर्म वर्कर्स, इंडिया, सुश्री हिजिन अहन, मुख्य तकनीकी सलाहाकार, अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन, प्रो० नील रतन, ए०एन० सिन्हा इन्सटीच्यूट ऑफ सोशल स्टडीज, एवं श्री अलख नारायण शर्मा, डायेरेक्टर, इन्स्टीच्यूट फोर ह्यूमन डेवलोपमेंट, नई दिल्ली।

कार्यशाला में नियोजक एवं श्रमिक संघों के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे साथ ही प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों से छात्र/छात्राएँ भी उपस्थति होंगी। दिनांक 30.04.2025 को संध्या में सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त मई दिवस के कार्यक्रम में माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग के कर कमलों से राज्य के सभी जिलों में बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना एवं द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराने के उद्देश्य से 16 प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। प्रचार रथ सभी जिलों में विभाग द्वारा निर्धारित पथों पर चलकर प्रचार-प्रसार का कार्य करेगा। प्रचार रथों का संचालन दिनांक 01 मई से 10 मई तक होगा।

कार्यक्रम में पटना जिले के अन्तर्गत श्रम योजनाओं से आच्छादित कामगारों के बीच चेक का वितरण श्री संतोष कुमार सिंह, मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा किया जायेगा एवं उन्हें चेक की प्रतिकृति भेंट की जायेगी। कार्यक्रम में कामगारों के बीच उनके नियोजकों द्वारा उपहारों का वितरण भी किया जायेगा।

0 Response to "धूम-धाम से मनाया जायेगा मजदूर दिवस"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article