बिहटा हवाई अड्डा स्थित सूर्य मंदिर तलाव पर दिया गया अर्घ्य
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना (बिहटा), 4 अप्रैल ::
बिहटा क्षेत्र के लोगों द्वारा पवित्र पर्व चैती छठ के अवसर पर भगवान सूर्य को प्रातःकालीन अर्घ्य दिया गया। अर्घ्य देने और पूजा अर्चना के लिए लोगों की हुजूम बिहटा हवाई अड्डा स्थित सूर्य मंदिर पहुंची। इन हुजूम में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक थी। छठ व्रत करने वालों की फल फूल प्रसाद भरी टोकरी की एक अलग श्रृंखला थी, जो पूरे वातावरण को भक्तिमय बनाए हुए था।
उक्त अवसर पर बिहटा क्षेत्र के प्रमुख स्वंसेवी संस्था "महिला बाल युवा केन्द्र कोरहर" के तत्वाधान में पूर्व वर्षों की तरह “निशुल्क चिकित्सा शिविर” लगाया गया। इस शिविर का उद्घाटन नगर परिषद बिहटा के उपाध्यक्ष सह समाजसेवी रिन्कु सिंह, रेफरत अस्पताल बिहटा के चिकित्सा पदाधिकारी विनोद कुमार, जे० पी० सेनानी वीरेन्द्र प्रसाद सिंह और वार्ड पार्षद गोपाल जी ने संयुक्त रूप से किया।
इसबार तालाब में पानी और साफ सफाई की कमी दिखी। छठव्रती ने इस कमी से दुखद अनुभव कर रही थी। वहीं दूसरी ओर सूर्य मंदिर पर आने जाने का रास्ता नही मिल पाने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
“निःशुल्क चिकित्सा शिविर” के आयोजन को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान देने वालों में थाना प्रभारी राजकुमार पांडे, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद, कुमार विवेक एस आई. न्यु पुलिस लाईन पटना, एस. आई. सी.के.आजाद, बी.जे.पी नेता शंकर सिंह, पूर्व मुखिया सहदेव राय, जमादार उपेन्द्र पांडे, संगीत कुमारी ए. एम. आई. बिहटा थाना, वार्ड पार्षद रविन्द्र राम, एस. डी. आर. एफ. के पदाधिकारी संस्था के रविन्द्र गिरि, सुरेश ठाकुर, राम रेखा ठाकुर, सुरक्षा अधिकारी राम कृष्ण, पी. पी. सिंह, संतोष कुमार, प्रख्यात समाज सेवी वीरेन्द्र प्र०सिंह, राधेश्याम, सलोनी कुमारी, एकबाल माँझी, त्रिभुवन ठाकुर, फुलेन्दु पासवान, रमेश गिरि, श्वेता कुमार बिहटा थाना, उज्जवल नगर परिषद बिहटा, मनीष सिंह, ज्योति कुमारी, मधु ए॰ एन॰ एम॰ आदि ने अपना योगदान दिया।
---------
0 Response to "बिहटा हवाई अड्डा स्थित सूर्य मंदिर तलाव पर दिया गया अर्घ्य"
एक टिप्पणी भेजें