बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री श्री हरि सहनी जी के सौजन्य से भव्य नाव रैली का आयोजन हुआ है।

बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री श्री हरि सहनी जी के सौजन्य से भव्य नाव रैली का आयोजन हुआ है।


आज पटना स्थित दीघा घाट पर निषादराज गुह्य जयंती पखवाड़ा के उपलक्ष्य में “नाविकों एवं गोताखोर प्रतियोगिता – 2025” और भव्य नाव रैली का आयोजन भव्यता और गरिमा के साथ किया गया। यह ऐतिहासिक आयोजन बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री श्री हरि सहनी जी के सौजन्य से हुआ है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री दिलीप जायसवाल जी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री माननीय श्री नित्यानंद राय जी, केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री माननीय श्री राजभूषण निषाद जी, विधान परिषद सदस्य श्री जीवन कुमार जी तथा स्थानीय विधायक श्री संजीव चौरसिया जी सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं समाज के हजारों लोग उपस्थित थे।

मंत्री श्री हरि सहनी जी ने इस अवसर पर बताया कि आज के पावन दिन पर सैकड़ों नाविकों और गोताखोरों का 5-5 लाख रुपये का बीमा कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

इस अवसर पर श्री सहनी ने प्रस्तावित किया कि दीघा घाट पर श्रीराम के परममित्र निषादराज गुह्य जी के नाम पर घाट का निर्माण किया जाए। इस प्रस्ताव को दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने समर्थन देते हुए आवश्यक विधिसम्मत प्रक्रिया अपनाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने निषादराज गुह्य जी के जीवन, त्याग और प्रभु श्रीराम के प्रति उनकी भक्ति और मित्रता को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। वे राजा होते हुए भी सेवाभाव से भरे थे, भक्त होते हुए भी मित्रता में अडिग थे, और शूरवीर होते हुए भी विनम्रता का आदर्श थे। यही आत्मबल और स्वाभिमान आज के समाज के लिए अनुकरणीय है।

मंत्री श्री सहनी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर निषाद समाज को उसका खोया हुआ गौरव लौटाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मछली पालकों हेतु किसान क्रेडिट कार्ड, मखाना अनुसंधान केंद्र को राष्ट्रीय दर्जा, मछुआरा दुर्घटना बीमा योजना और एफएफपीओ एवं मत्स्य स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने जैसी कई योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि किस तरह ये योजनाएं निषाद समाज के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की आधारशिला रख रही हैं।

मंत्री श्री हरि सहनी ने कहा, “निषादराज गुह्य की जयंती हम सभी के लिए केवल उत्सव नहीं, आत्मसम्मान, गौरव और सामाजिक चेतना का पर्व है। आइए, हम सब मिलकर निषाद समाज के नव निर्माण का संकल्प लें।”

0 Response to " बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री श्री हरि सहनी जी के सौजन्य से भव्य नाव रैली का आयोजन हुआ है।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article