वक्फ कानून संशोधन व महंगाई के खिलाफ निकला प्रतिरोध मार्च

वक्फ कानून संशोधन व महंगाई के खिलाफ निकला प्रतिरोध मार्च

 *वक्फ कानून संशोधन संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ* 
पटना, 12/04/2025: वक्फ कानून संशोधन व महंगाई के खिलाफ तंजीम ए इंसाफ, एकता मंच और भाकपा पटना जिला परिषद की ओर से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। 
 प्रतिरोध मार्च के पूर्व लंगरटोली चौराहा पर कामरेड शौकत अली की अध्यक्षता में सभा की गई। जिसे संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि वक्फ कानून संशोधन धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार और संवैधानिक अधिकारों पर हमला है। यह देश के अल्पसंख्यकों को कमजोर प्रदर्शित करने के लिए किया गया है। जो मोदी सरकार के सांप्रदायिक नीतियों का परिणाम है। ऐसे कानून देश के सम्मान पर चोट पहुंचाता है। सभा को संबोधित करते हुए रजद के पूर्व महासचिव मो. जावेद ने इस कानून को संविधान और अल्पसंख्यकों के खिलाफ बताया और कहा कि आज देश के सभी अल्पसंख्यकों को इसका विरोध करना चाहिए। वहां के सभा के बाद वक्त संशोधन कानून वापस लेना होगा, संविधान पर हमला नहीं सहेंगे, अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला नहीं सहेंगे, गैस के दाम में 50रु की वृद्धि क्यों जवाब दो, बढ़ती महंगाई वापस लो आदि नारे लगाता हुआ प्रतिरोध मार्च लंगरटोली चौराहा से सब्जीबाग, अशोक राजपथ होता हुआ शहीद भगत सिंह चौक गांधी मैदान पहुंचा। जहां मार्च पुनः पुनः सभा में तब्दील हो गई जिसकी अध्यक्षता तंजी में इंसाफ के पटना जिला अध्यक्ष मोहम्मद जमालुद्दीन ने किया। यहां सभा को भाकपा के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि वक्त संशोधन कानून अंग्रेजों के फूट डालो और राज करो की नीति के तहत लाया गया है इसके खिलाफ देश की हर एक जनता को सड़कों पर उतरना चाहिए। यहां सभा को जिला कार्यकारिणी सदस्य देवरत्न प्रसाद, शिक्षक नेता प्रो. अशोक कुमार यादव, भाकपा जिला सचिव मंडल सदस्य का. भोला पासवान, तंजीम ए इंसाफ के जिला उपाध्यक्ष शगुफ्ता रसीद, शौकत अली , युवा नेता उदयन राय, इस्कफ पटना जिला अध्यक्ष अनंत शर्मा ने संबोधित किया। सभी नेताओं ने इस कानून संशोधन को अल्पसंख्यकों व संविधान पर चोट करने वाला और भाजपा के सांप्रदायिक व पूंजीपतिपक्षिये एजेंडे को पूरा करने वाला बताया। 
आज के कार्यक्रम में उपरोक्त वक्ता नेताओं के अलावा पटना साहिब अंचल सचिव शंभू शरण प्रसाद, बांकीपुर अंचल सचिव जितेंद्र कुमार, नगर निगम कर्मचारियों के महासचिव मंगल पासवान, अनिल रजक, राजकुमार मेहता,  अधिवक्ता नदीम, दयाजी, मेंहदी साहब, खालिद राजा, मोहम्मद दानिश, लक्ष्मी प्रसाद, वसीम अहमद, मोहम्मद मुस्तफा, लड्डू कुमार, शकील कुरेशी, राजा खान, सब्बीर कुरैशी आदि दर्जनों साथी शामिल रहे।

0 Response to "वक्फ कानून संशोधन व महंगाई के खिलाफ निकला प्रतिरोध मार्च"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article