वी ने पटना में किया 5G नेटवर्क का विस्तार

वी ने पटना में किया 5G नेटवर्क का विस्तार

पटना, 28 अप्रैल 2025- जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया (वी) ने आज पटना में अपनी 5जी सेवाओं के लॉन्च की घोषणा की है। इसी मार्च में मुंबई में सफल रोलआउट के बाद यह विस्तार किया गया है, जहां 70 फीसदी से अधिक एलिजिबल यूज़र्स 5जी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं और नेटवर्क पर कुल डेटा ट्रैफिक में 20 फीसदी तक योगदान दे रहे हैं।

हरीश आहलावत, क्लस्टर बिज़नेस हैड, बिहार झारखण्ड एवं उड़ीसा ने कहा, मुंबई में लॉन्च, इस दिशा में सिर्फ एक शुरूआत थी, जिसके लिए ज़बरदस्त फीडबैक मिला। मुंबई में शानदार परफोर्मेन्स को देखते हुए अपने 5जी फुटप्रिन्ट को बढ़ाने का हमारा संकल्प और भी मजबूत हो गया है। हमें खुशी है कि हम पटना में नेक्स्ट जैन 5जी कनेक्टिविटी के साथ अपने उपभोक्ताओं को मोबाइल को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार हैं।

इस विस्तार के तहत, पटना में वे यूज़र जिनके पास 5जी  डिवाइसेज़ हैं, वे तुरंत वी की 5जी सेवाओं का एक्सेस पा सकेंगे। आने वाले समय में पूरे बिहार सर्कल में विस्तार किया जाएगा क्योंकि 5जी हैण्डसेट की पहुंच बढ़ने के साथ 5जी सेवाओं की मांग भी लगातार बढ़ रही है। इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत पटना में वी के उपभोक्ता मात्र रु 299 की शुरूआती कीमत वाले प्लान्स पर अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ उठा सकते हैं तथा स्ट्रीमिंग, गेमिंग, कॉन्फ्रेसिंग, फास्ट डाउनलोड एवं रियल-टाईम क्लाउड एक्सेस के लिए 5जी स्पीड का अनुभव पा सकते हैं।

5जी का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए वी ने राज्य में सैमसंग के साथ साझेदारी की है तथा आधुनिक, ऊर्जा प्रभावी इन्फ्रास्ट्रक्चर डिप्लॉय किया है। इसके अलावा वी ने एक एआई आधारित एसओएन (सेल्फ-ओर्गेनाइज़िंग नेटवर्क) सिस्टम भी डिप्लॉय किया है, जो नेटवर्क के परफोर्मेन्स को निरंतर अनुकूलित कर उपभोक्ताओं के लिए सहज एवं भरोसेमंद नेटवर्क अनुभव को सुनिष्चित करता है। 

वर्तमान में चल रही टी20 लीग के मद्देनज़र वी ने हाल ही देश भर के 11 बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में 5G सर्विसेज़ को इनेबल किया था, ताकि दर्षक लाईव मैच के दौरान हाई स्पीड नेटवर्क का लुत्फ़ उठा सकें।

वी भविष्य के लिए तैयार ऐसा नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जो सहज एवं शक्तिशाली हो तथा आधुनिक उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम हो। देश भर में अपने 5जी इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार कर और लाखों उपभोक्ताओं को नेक्स्ट जनरेशन कनेक्टिविटी का अनुभव प्रदान कर वी भारत के डिजिटल परिवेश में बदलाव लाने के लिए तैयार है। वी की ये सर्विसेज़ आधुनिक मोबाइल ऐप्लीकेशन्स एवं सर्विसेज़ के साथ उपभोक्ताओं और कारोबारों को सशक्त बनाने में योगदान देंगी।

उपलब्धता, कीमत एवं सपोर्टेड डिवाइसेज़ के बारे में अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें https://www.myvi.in/5g-network

0 Response to "वी ने पटना में किया 5G नेटवर्क का विस्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article