बिहार पशु चिकित्सा संघ एवं केनाईन क्लब ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वाधान में Canine Beauty Contest का आयोजन श्री कृष्ण चेतना परिषद् हॉल, पटना में किया गया।
पटना बिहार पशु चिकित्सा संघ एवं केनाईन क्लब ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वाधान में Canine Beauty Contest का आयोजन श्री कृष्ण चेतना परिषद् हॉल, पटना में किया गया। शो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्वानपालकों को श्वानों के बेहतर रख-रखाव के संबंध में जागरूक करना था।
माननीय श्रीमती शांभवी चौधरी, सदस्य लोकसभा, भारत सरकार इस शो की मुख्य अतिथि थी। उन्होंने श्वानपालकों को सुझाव दिया कि अपने श्वानों के साथ-साथ आस-पास के भी लावारिस श्वानों का ध्यान रखें तभी उनका श्वान भी स्वस्थ रहेगा तथा उन्होंने बिहार पशु चिकित्सा संघ के सदस्यों को लावारिस श्वानों एवं पशुओं के लिए विशेष स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस शो में कुल 12 छोटे नस्ल के 42 श्वानों ने भाग लिया जिसमें शीट-जु, जैक रस्ल, कल्चर पौम, मिन पिन, बिगल इत्यादि इस शो के मुख्य आकर्षण ये, निर्णायक की भूमिका में डा० अविनाश एवं डा० मंजू सिन्हा थीं। डा० मुकेश सहाय द्वारा श्वानों के चिकित्सा संबंधी विशेष सुझाव दिया गया।
इस अवसर पर बिहार पशु चिकित्सा संघ के प्रधान महासचिव डा० सुबोध कुमार, संगठन सचिव, डा० उदय कुमार तथा पशु स्वास्थ एवं उत्पादन संस्थान के पूर्व निदेशक डा० अनूप कुमार अनूपम एवं डा० मो० सब्बर अली उपस्थित थे।
श्वानों के उनके रख-रखाव, सजावट, फिटनेश एवं नस्ल के आधार पर पुरस्कृत किया गया।
0 Response to "बिहार पशु चिकित्सा संघ एवं केनाईन क्लब ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वाधान में Canine Beauty Contest का आयोजन श्री कृष्ण चेतना परिषद् हॉल, पटना में किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें