बलिराम श्रीवास्तव बने जदयू प्रकोष्ठ के "प्रदेश सचिव"
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 19 मार्च ::
बिहार प्रदेश जनता दल (यू०) तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद ने बलिराम श्रीवास्तव को प्रकोष्ठ का "प्रदेश सचिव" मनोनीत किया है।
उन्होंने कहा है कि बलिराम श्रीवास्तव ग्राम-कर्णपुरा, पो०-बैरिया, प्रखंड- सम्पतचक, जिला- पटना को पार्टी के प्रति कर्त्तव्य निष्ठा एवं कार्य कुशलता को देखते हुये बिहार प्रदेश जनता दल (यू०) तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के "प्रदेश सचिव" बनाया गया है।
प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद ने कहा है कि बलिराम श्रीवास्तव से आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि वे तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ तथा पार्टी संगठन को निष्ठापूर्वक मजबूत बनायेंगे और नीतीश कुमार द्वारा किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने का काम करेंगे।
बलिराम श्रीवास्तव को प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर उन्हें बधाई देने वालों की तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में घटना चक्र टाइम्स के संपादक सह अधिवक्ता दीपक कुमार अभिषेक, अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार सह जीकेसी राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश महान, पत्रकार सह रोटरी क्लब कंकड़बाग अध्यक्ष राजकिशोर सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र कुमार सिन्हा प्रमुख हैं।
-----------
0 Response to "बलिराम श्रीवास्तव बने जदयू प्रकोष्ठ के "प्रदेश सचिव""
एक टिप्पणी भेजें