एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन बिहार, पटना द्वारा भव्य सामुदायिक इफ्तार एवं कल्याणकारी योजनाएं
आज एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन बिहार, पटना के तत्वावधान में पटना स्काडा बिजनेस सेंटर में एक भव्य सामुदायिक इफ्तार का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों और समाज के अलग-अलग वर्गों से आए अलीग भाइयों ने भाग लिया। हमारे वरिष्ठ और नए अलीग सदस्य इस इफ्तार में शामिल हुए, जिससे आपसी भाईचारा और प्रेम और मजबूत हुआ।
इफ्तार के बाद राज्य और देश में शांति एवं सौहार्द के लिए सामूहिक दुआ की गई, जिसमें सभी सदस्यों ने दिल से भाग लिया। इसके पश्चात, एसोसिएशन की विभिन्न योजनाओं और सामाजिक कल्याण के कार्यों पर चर्चा की गई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष, श्री नदीम सिराज साहब ने शास्त्री नगर की झुग्गी बस्तियों में संचालित सर सैयद लिटरेसी स्कूल की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी अलीग भाइयों और बहनों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस नेक कार्य में सहयोग दिया है, और इस पवित्र माह में स्कूल के संचालन के लिए आर्थिक सहायता और दान देने की अपील की। इसके साथ ही, उन्होंने सर सैयद स्किल सेंटर की स्थापना की योजना का भी प्रस्ताव रखा, जो जरूरतमंदों को व्यावसायिक शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा।
महासचिव, श्री मोशीर आलम साहब, एवं शिक्षा विभाग प्रमुख, श्री एजाज हुसैन साहब ने स्कूल की कार्यप्रणाली और लॉजिस्टिक्स की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी अलीग सदस्यों से आग्रह किया कि वे इस पुनीत कार्य में योगदान दें और इसे और सशक्त बनाएं।
इसके अतिरिक्त, झुग्गी बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए ईद किट वितरण का भी कार्यक्रम बनाया गया है, ताकि वे भी ईद की खुशियों में शामिल हो सकें। रमज़ान के बाद एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की भी योजना बनाई गई है, जिसमें ज़रूरतमंदों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की जाएंगी।
सचिव श्री मोशीर आलम साहब ने अपने संबोधन में सर सैयद के मिशन और विज़न पर जोर दिया और समाज के उत्थान, शैक्षिक जागरूकता और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के एसोसिएशन के संकल्प को दोहराया। उन्होंने अलीग समुदाय से अनुरोध किया कि वे इस महान शिक्षा और सामाजिक सुधार की मुहिम का हिस्सा बनें और इसे और मजबूत करें।
यह आयोजन अलीग एकता, सामाजिक सेवा और परोपकार की भावना का प्रतीक था। हम सभी अलीग भाइयों और बहनों से निवेदन करते हैं कि वे आगे आएं, सहयोग करें और इस पवित्र मिशन का हिस्सा बनें, ताकि हम मिलकर सर सैयद के शिक्षा और समाज सुधार के महान स्वप्न को साकार कर सकें।
0 Response to "एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन बिहार, पटना द्वारा भव्य सामुदायिक इफ्तार एवं कल्याणकारी योजनाएं"
एक टिप्पणी भेजें