कृषि अनुसंधान परिसर पटना में प्रयोगशाला कौशल बढ़ाने पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर , पटना में दिनांक 18 मार्च 2025 को "कृषि और संबद्ध विषयों में बुनियादी प्रयोगशाला कौशल बढ़ाने" पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक श्रीगणेश हुआ। इस कार्यशाला का आयोजन अनुसूचित जाति उप योजना (SCSP) के तहत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य कृषि विज्ञान के छात्रों और शोधार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।
इस कार्यशाला में बिहार के विभिन्न संस्थानों एवं कॉलेजों के स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी के कुल 11 छात्र भाग ले रहे हैं। प्रतिभागियों को विभिन्न आवश्यक प्रयोगशाला तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे कृषि अनुसंधान पद्धतियों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें।
संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने इस अवसर पर कहा कि युवा शोधकर्ताओं के लिए प्रयोगशाला तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। यह कार्यशाला सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बीच की खाई को पाटने का प्रयास है, जिससे छात्र भविष्य में अनुसंधान के लिए बेहतर रूप से तैयार हो सकें।
इस कार्यक्रम में डॉ. आशुतोष उपाध्याय, प्रमुख, भूमि एवं जल प्रबंधन प्रभाग; डॉ. कमल शर्मा, प्रमुख, पशुधन एवं मात्स्यिकी प्रबंधन प्रभाग सहित संस्थान के अन्य वैज्ञानिकगण भी मौजूद थे, जिनसे प्रतिभागियों को बहुत कुछ नया सीखने को मिला।
0 Response to "कृषि अनुसंधान परिसर पटना में प्रयोगशाला कौशल बढ़ाने पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ "
एक टिप्पणी भेजें