बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार पहुंचे पटना, वरिष्ठ नेताओं के घर जाकर किया मुलाकात, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
*बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश कुमार ने वरिष्ठ नेताओं से की शिष्टाचार मुलाकात, सबने जताया भरोसा*
*पटना. शुक्रवार. 21 मार्च 2025*
बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार आज प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पटना पहुंचे। पटना पहुंचने पर वें सबसे पहले एयरपोर्ट से सीधे अपने भूतनाथ स्थित आवास पर पहुंचे। आवास पर पहुंचने के बाद उनकी पत्नी रेखा दास सहित उनके परिजनों ने पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर और आरती उतारकर अभिनंदन किया। साथ में उनके चाचा श्री रामनरेश राम और पुत्र सिद्धांत व अभव्य सहित कांग्रेस नेतागण मौजूद रहें।
इसके बाद नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से स्वयं उनके आवास पर जाकर मुलाकात का सिलसिला शुरू किया जो देर शाम तक चला जिसमें उन्होंने विधान परिषद में दल के नेता पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता अजीत कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रो. रामजतन सिन्हा, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्र सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से शिष्टाचार मुलाकात किया। सभी वरिष्ठ नेताओं ने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया और मजबूती से बिहार में सांगठनिक कार्यों के लिए उनको समर्थन देने का वादा किया।
0 Response to "बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार पहुंचे पटना, वरिष्ठ नेताओं के घर जाकर किया मुलाकात, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई"
एक टिप्पणी भेजें