8 मार्च 2025 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दीघा घाट, पटना परिसर में जिला स्तरीय नियोजन -सह- व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है
श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना द्वारा नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत दिनांक 8 मार्च 2025 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दीघा घाट, पटना परिसर में जिला स्तरीय नियोजन -सह- व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोजकों द्वारा अधिसूचित रिक्तियों के आलोक में रोजगार हेतु चयन प्रक्रिया संपादित किया जाएगा । नियोजनालय मात्र एक सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करता है । चयन प्रक्रिया एवं सेवा-शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेवार होते हैं । लगभग 40 नियोजकों यथा आमाधाने प्राइवेट लिमिटेड, वाकरू इंटरनेशनल, होटल चाणक्या, जोमैटो, डेलीवेरी लिमिटेड, विजन इंडिया, ऋषभ ऑटोमोबाइल्स, पटना, स्विग्गी, टीमलीज, रिट्रोफिट टेक्नोलॉजी, शिव शक्ति बायोटेक लिमिटेड इत्यादि द्वारा मैन्युफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, सेल्स एंड मार्केटिंग, सिक्योरिटी, एवं टेक्सटाइल इत्यादि क्षेत्रों में मैट्रिक, आईटीआई, स्नातक एवं अन्य तकनीकी योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा । साथ हीं नियोजन सहायता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत अन्य विभागों एवं संस्थाओं यथा जिला उद्योग केंद्र, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बिहार राज्य समुद्र पार नियोजन ब्यूरो, RSETI, कौशल विकास केंद्र इत्यादि द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी एवं निबंधन कराने हेतु विभागीय स्टॉल भी लगाया जाएगा ताकि उपस्थित अभ्यर्थी रोजगार-स्वरोजगार के कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर उससे जुड़ सके ।
उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नियोजनालय में निबंधन आवश्यक है । नियोजनालय में निबंध की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के द्वारा संचालित नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (www.ncs.gov.in)के माध्यम से किया जाता है l अभ्यर्थी स्वयं भी इस पोर्टल पर जाकर जॉब सीकर के रूप में अपना निबंधन कर सकते हैं । साथ हीं नियोजन मेला परिसर में भी नियोजनालय में निबंधन की सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह पूर्णतया निःशुल्क है ।नूर अहसन, सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय,पटना द्वारा बताया गया कि रोजगार इच्छुक अभ्यर्थी अपने योग्यता संबंधी सभी प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ नियोजन मेला में भाग लेकर निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं ।
0 Response to " 8 मार्च 2025 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दीघा घाट, पटना परिसर में जिला स्तरीय नियोजन -सह- व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है "
एक टिप्पणी भेजें