भागलपुर कृषि मेला सह किसान सम्मान 2025 में खादी स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

भागलपुर कृषि मेला सह किसान सम्मान 2025 में खादी स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

पटना/भागलपुर, 3 मार्च 2025 – कृषि मेला सह किसान सम्मान 2025 में इस बार बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा लगाए गए खादी उत्पादों के विशेष स्टॉल दर्शकों और खरीदारों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यह मेला 3 और 4 मार्च को कृषि भवन परिसर, तिलकामांझी, भागलपुर में आयोजित किया जा रहा है, जहां खादी के परंपरागत और आधुनिक परिधानों के साथ-साथ हस्तशिल्प उत्पादों की भी प्रदर्शनी की गई है।
खादी स्टॉल पर खादी वस्त्र, सिल्क एवं कॉटन साड़ियों, जैविक रंगों से बने कपड़े, पुरुषों के लिए कुर्ते-पायजामे, जैकेट, और अन्य पारंपरिक परिधान उपलब्ध हैं। इसके अलावा, स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार किए गए खादी बैग, होम डेकोर उत्पाद, हस्तनिर्मित साबुन, हर्बल उत्पाद, और अन्य ग्रामोद्योग सामग्री भी स्टॉल पर प्रदर्शित की गई हैं।
बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की मीडिया प्रतिनिधि ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य स्थानीय खादी उद्योग को प्रोत्साहित करना, ग्रामीण कारीगरों को एक बड़ा मंच देना और लोगों को खादी अपनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा, "खादी सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि स्वदेशी आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है।"
वहीं मेला आयोजकों ने बताया कि, दो दिवसीय इस आयोजन में बड़ी संख्या में किसान, उद्यमी, विद्यार्थी और आम नागरिक भाग ले रहे हैं। मेले में मिट्टी सुधार, जैविक खेती, कृषि यंत्रीकरण, पशुपालन और सहकारिता से जुड़े विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए हैं, जिससे किसानों और उद्यमियों को नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है।
भागलपुर और आसपास के जिलों के नागरिकों से खादी स्टॉल का अवलोकन करने और स्वदेशी वस्त्रों को बढ़ावा देने की अपील की गई है। खादी और ग्रामोद्योग के इन उत्पादों को अपनाकर न केवल स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाया जा सकता है, बल्कि "वोकल फॉर लोकल" और "आत्मनिर्भर बिहार" अभियान को भी मजबूती मिलेगी।

0 Response to "भागलपुर कृषि मेला सह किसान सम्मान 2025 में खादी स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article