नारकोटिक्स ड्रग्स एण्ड साइकोट्रापिक सब्सट्रान्सेज एक्ट 1985 एवं रूल्स 2022 पर दिनांक-01.03.2025 को आयोजित एक दिवसीय सेमिनारः-

नारकोटिक्स ड्रग्स एण्ड साइकोट्रापिक सब्सट्रान्सेज एक्ट 1985 एवं रूल्स 2022 पर दिनांक-01.03.2025 को आयोजित एक दिवसीय सेमिनारः-


आज दिनांक-01.03.2025 को गृह विभाग, बिहार सरकार के सहयोग एवं माननीय उच्च न्यायालय तथा आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा सह आयोजित एन०डी०पी०एस० एक्ट 1985 एवं इससे संबंधित विषयों पर परचिर्चा हेतु एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन संपन्न हुआ। सेमिनार का आयोजन माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा यूनियन ऑफ इंडिया वर्सेज मोहनलाल के केस में पारित न्यायादेश के अनुपालन के अनुश्रवण हेतु माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा गठित कमिटि के निर्देश के आलोक में किया गया है।

सेमिनार में मुख्य अतिथि, माननीय उच्चतम न्यायालय के माननीय न्यायाधीश श्री अभय एस० ओका, सम्मानित अतिथि श्री अहसानुदीन अमानुल्ला एवं कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय श्री आशुतोष कुमार, पुलिस महानिदेशक, बिहार श्री विनय कुमार एवं अपर मुख्य सचिव श्री अरविन्द कुमार चौधरी द्वारा बोप प्रज्यतन कर रोगिनार का उद्घाटन रोगिनार में विशेष अतिथि रोवानिवृत न्यायाधीश, माननीय पटना उच्च न्यायालय, पटना, श्री अश्वनी कुमार सिंह एवं एन०डी० पी०एस० कमिटी के चेयरमैन माननीय न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय, पटना श्री अरविन्द सिंह चण्डेल एवं पटना उच्च न्यायालय के सभी माननीय न्यायाधीश तथा आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना के अपर पुलिस महानिदेशक, श्री सुनील कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। सेमिनार में बिहार के जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, विशेष लोक अभियोजक (एन०डी०पी०एस०) तथा बिहार सरकार के अभियोजन निदेशालय, बिहार पुलिस अकादमी एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला, औषधि नियंत्रक कार्यालय, मध निषेय, उत्पाद एवं निबंधन विभाग एवं भारत सरकार के लॉ इनफोर्सिग एजेंसी यथा डी०आर०आई०, एन्०सी०बी०, एस०एस०बी०, सी०आर०पी०एफ०, आर०पी०एफ०, नासेन, प्रर्वतन निदेशालय सभी जिलों के औषधि निबटान समिति के अव्यक्ष, वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक एवं तदस्य, पुलिस उपाधीक्षक तथा आर्थिक अपराध इकाई के पदाधिकारीगण डेलिगेट के रूप में भाग लियें। सेमिनार के दौरान कुल चार टेक्निकल सेसन का आयोजन किया गया।

सेमिनार के दौरान माननीय न्यायाधीशों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अनुसंधान, विचारण, के कमियों को दूर करने, इस अधिनियम से संबंधित विभिन्न न्यायादेशों पर विशद चर्चा की गई।

सेमिनार का समापन श्री राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक (नारकोटिक्स), आर्थिक अपराध इकाई, बिहार,

पटना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुआ।

0 Response to "नारकोटिक्स ड्रग्स एण्ड साइकोट्रापिक सब्सट्रान्सेज एक्ट 1985 एवं रूल्स 2022 पर दिनांक-01.03.2025 को आयोजित एक दिवसीय सेमिनारः-"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article