डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, समाहर्त्ता-सह-अध्यक्ष, पटना स्कोर की अध्यक्षता में आज दिनांक-12.03.2025 को पटना स्कोर की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें श्री रवि रंजन, जिला अवर निबंधक-सह-सचिव, पटना स्कोर के अतिरिक्त पटना जिला के सभी अवर निबंधक सम्मिलित हुए। निबंधन कार्यालयों में जन सुविधाओं को बेहतर करने के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया:
डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, समाहर्त्ता-सह-अध्यक्ष, पटना स्कोर की अध्यक्षता में आज दिनांक-12.03.2025 को पटना स्कोर की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें श्री रवि रंजन, जिला अवर निबंधक-सह-सचिव, पटना स्कोर के अतिरिक्त पटना जिला के सभी अवर निबंधक सम्मिलित हुए। निबंधन कार्यालयों में जन सुविधाओं को बेहतर करने के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया:
1. अवर निबंधन कार्यालय, बाढ़ में निबंधनार्थी पक्षकारों को बैठने हेतु निर्माणाधीन प्रतीक्षालय का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही उक्त प्रतीक्षालय को वातानुकूलित बनाने एवं आवश्यक कुर्सी/पंखा की खरीददारी करने का निर्णय लिया गया।
2. अवर निबंधन कार्यालय, बाढ़ में निबंधन कार्य से आये निबंधनार्थी पक्षकारों के सहूलियत हेतु Token Display System एवं Mike Announcment System लगवाने का निर्णय लिया गया।
3. अवर निबंधन कार्यालय, फुलवारीशरीफ में निबंधनार्थी पक्षकारों को बैठने हेतु आवश्यक उपस्कर कुर्सी आदि की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया।
4. अवर निबंधन कार्यालय, फुलवारीशरीफ में निबंधन कार्य से आये निबंधनार्थी पक्षकारों के सहूलियत हेतु Token Display System एवं Mike Announcment System लगवाने का निर्णय लिया गया।
5. अवर निबंधन कार्यालय, बिहटा के कार्यालय परिसर में निबंधनार्थी पक्षकारों को बैठने हेतु वातानुकूलित प्रतीक्षालय बनवाने का निर्णय लिया गया।
6. पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय में नवसृजित अवर निबंधन कार्यालय, पालीगंज के संचालन हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई अविलम्ब पूरा करने का निर्देश दिया गया। ज़िलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पटना जिला में प्रगति यात्रा के दौरान किए गए घोषणा के आलोक में पालीगंज अनुमंडल में नए वितीय वर्ष में 1 अप्रैल से निबंधन कार्यालय क्रियाशील किया जा रहा है। इससे पालीगंज एवं दुल्हिनबाजार के लोगों को भूमि के निबंधन एवं अन्य सम्बद्ध कार्यों के संपादन में काफी सुविधा मिलेगी।
0 Response to "डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, समाहर्त्ता-सह-अध्यक्ष, पटना स्कोर की अध्यक्षता में आज दिनांक-12.03.2025 को पटना स्कोर की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें श्री रवि रंजन, जिला अवर निबंधक-सह-सचिव, पटना स्कोर के अतिरिक्त पटना जिला के सभी अवर निबंधक सम्मिलित हुए। निबंधन कार्यालयों में जन सुविधाओं को बेहतर करने के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया:"
एक टिप्पणी भेजें