बिहार में टेनिस के विकास के लिए मैं हर संभव प्रयास और सहयोग करेगा- महेश भूपति
- *पूर्व डबल्स वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति आज पटना आए*
-*बिहार में टेनिस के विकास के लिए मैं हर संभव प्रयास और सहयोग करेगा- महेश भूपति*
- *एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए कोई शॉर्ट कट नहीं है निरंतर मेहनत,लगन,प्रशिक्षण के साथ धैर्य भी जरूरी*- भूपति
- *महेश भूपति के सहयोग से बिहार में टेनिस के विकास के लिए इस वर्ष ही प्रभावशाली योजना लायी जायेगी- रवीन्द्रण शंकरण*
पटना, 22 फरवरी 2025:- बिहार में टेनिस के विकास की सम्भावनाओं और प्रयास के सिलसिले में देश के सुप्रसिद्ध पूर्व वर्ल्ड नंबर वन डबल्स टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति आज पटना आए हैं। खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंदर,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण तथा खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार के साथ बिहार में टेनिस खेल के विकास पर विस्तृत चर्चा होनी है।
आज सुबह पटना एयरपोर्ट पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने अंगवस्त्र पहना कर उनका अभिनंदन किया ।
पटना संग्रहालय में संवाददाताओं से बात करते हुए महेश भूपति ने बताया कि टेनिस एक अंतर्राष्ट्रीय खेल है और इसमें विश्व स्तर पर ऊंचाई तक पहुंचने के लिए खिलाड़ी में मेहनत और लगन के साथ धैर्य भी बहुत जरूरी है। 10 12 साल की उम्र में ही इस खेल में प्रतिभा के चयन के बाद कम से कम 7-8 साल लग जाते हैं राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने में। इसलिए इसमें धैर्य बहुत जरूरी है , बीच बीच में निराशा और हताशा के क्षण आते हैं मगर सकारात्मक रूप से इसका सामना कर अपने बड़े लक्ष्य को ध्यान में रख निरंतर अभ्यास और मेहनत करते रहना जरूरी है। हार से निराश नहीं होना चाहिए मैं भी 15 साल की उम्र उम्र में शुरू के 14 टूर्नामेंट हार गया था और खेल के प्रति निराश हो गया था मगर मेरे पैरेंट्स ने मेरा मनोबल काफी बढ़ाया और मैं लगातार लगन, मेहनत और धैर्य के साथ आगे बढ़ता गया और आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं।
हमारे देश में टेनिस के चैंपियंस बनाने की व्यवस्था पूरी तरह विकसित नहीं है जैसा कि क्रिकेट में बीसीसीआई अंडर 14,16,19 टूर्नामेंट के द्वारा कम उम्र में चैंपियंस तैयार करती है उस तरह से टेनिस में नहीं है। टेनिस में अच्छे प्रशिक्षकों की भी बहुत कमी है चूंकि टेनिस इंडीविजुअल गेम है इसलिए अच्छे प्रशिक्षक उतनी बड़ी संख्या में उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। सरकार को टेनिस खेल को बढ़ाने के लिए इसका माहौल और व्यवस्था बनाने के साथ अच्छे प्रशिक्षक तैयार करने पर भी ध्यान देना चाहिए। भारत और बिहार में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है इन्हें अच्छी व्यवस्था,बेहतर प्रशिक्षण और सरकार के साथ साथ अभिभावकों का सहयोग मिले तो टेनिस में भी यहां से कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल सकते हैं। अभी कोयंबटूर की एक लड़की है माया जो 15 साल की उम्र में ही बेहतर टेनिस खेलते हुए इंटरनेशनल रैंकिंग में आ गई है और नडाल की अकादमी में स्पेन में प्रशिक्षण ले रही है।
बिहार के खिलाडियों को संदेश देते हुए भूपति ने कहा कि इस खेल में सफलता के लिए कोई शॉर्ट कट नहीं है पूरे धैर्य के साथ निरंतर मेहनत, लगन,प्रयास और प्रशिक्षण के द्वारा ही टेनिस या किसी खेल में आप एक अच्छा खिलाड़ी बन सकते हैं। बिहार सरकार जिस तरह से राज्य में खेल और खिलाडियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हो कर प्रयास और सहयोग कर रही है यहां टेनिस के विकास के लिए मैं भी हर संभव प्रयास और सहयोग करूंगा। भूपति ने बिहार के युवा प्रतिभावान से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि बिहार में टेनिस के विकास की सम्भावनाओं पर चर्चा के बाद एक सक्षम योजना बनाई जाएगी और इस वर्ष ही उसपर गंभीरता के अमल किया जाएगा ।अभी इनके साथ प्रारंभिक चर्चा हो रही है फिर खेल विभाग , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर विस्तृत प्लान तैयार किया जाएगा इसमें महेश भूपति ने भी पूरे सहयोग और प्रयास के लिए आश्वस्त किया है। यह बिहार के खिलाडियों के लिए काफी उत्साहवर्धक है ।
टेनिस की दुनिया में 'इंडियन एक्सप्रेस' के नाम से प्रसिद्ध महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी के महेश भूपति भारत के पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं। लिएंडर पेस के साथ मिलकर उन्होंने तीन डबल्स खिताब जीते हैं जिनमें 1999 का विबंलडन का खिताब भी शामिल है। साल 1999 भूपति के लिए स्वर्णिम वर्ष साबित हुआ क्योंकि इसमें उन्होंने अमेरिकी ओपन मिश्रित खिताब जीता और फिर लिएंडर पेस के साथ रोलां गैरां और विंबलडन समेत तीन युगल ट्राफी अपने नाम की। वह और पेस सभी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों के फाइनल में पहुंचने वाली पहली युगल जोड़ी बने थे। डबल्स वर्ल्ड नंबर वन का गौरव भी महेश के नाम है। साल 1999 में ही दोनों को युगल की विश्व रैंकिंग में पहली भारतीय टीम बनने का गौरव हासिल हुआ। महेश भूपति इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग के संस्थापक भी हैं।
0 Response to "बिहार में टेनिस के विकास के लिए मैं हर संभव प्रयास और सहयोग करेगा- महेश भूपति"
एक टिप्पणी भेजें