कमला बलान के दोनों तटबंधों पर सड़क निर्माण के तीसरे फेज का कार्य पूर्ण होने पर चार जिलों के लाखों लोगों को मिलेगी बाढ़ से दीर्घकालिक सुरक्षा
फुहिया (समस्तीपुर) से नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर (मधुबनी) तक तटबंधों के रास्ते सुगम होगा यातायात
पटना, 25 फरवरी 2025.
कमला बलान बायां एवं दायां तटबंधों के उच्चीकरण, सुदृढीकरण तथा शीर्ष पर सड़क निर्माण की जल संसाधन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना के तीसरे फेज का काम प्रगति पर है। अगस्त 2025 तक तीनों फेज का कार्य पूर्ण हो जाने पर मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और सहरसा जिले की बड़ी आबादी को कमला नदी की बाढ़ से दीर्घकालिक सुरक्षा मिल जाएगी। साथ ही फुहिया (समस्तीपुर) से नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर (मधुबनी) तक तटबंध के रास्ते आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग मिल जाएंगे, जिससे चारो जिलों के ग्रामीण इलाके में विकास की गति तेज होगी।
कमला बलान दायां तटबंध के किमी 94.00 (पलवा, बिरौल, दरभंगा), से किमी 111.29 (फुहिया, समस्तीपुर) तक जीएसबी और डब्ल्यूएमएम कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। इसी तरह, कमला बलान दायां तटबंध के किमी 13.00 (सुक्की टोल, खजौली, मधुबनी) से किमी 14.50 (खजौली, मधुबनी) तक और कमला बलान बायां तटबंध के किमी 92.50 (पुनाच, गौड़ाबौराम, दरभंगा) से किमी 96.00 (जलई, महिषी, सहरसा) तक जीएसबी कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। इन स्थलों पर बिटूमिनस कार्य भी प्रारंभ किया गया है ।
कमला बलान बायां तटबंध के किमी 0.00 से किमी 11.72 और किमी 21.50 (पिराही) से किमी 27.10 (पिपराघाट) तथा दायां तटबंध के किमी 0.00 से किमी 13.00 और किमी 14.50 से किमी 23.20 तक मिट्टी भराई का कार्य कराया जा रहा है। मिट्टी भराई कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के बाद जीएसबी एवं अन्य कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण के संबंधित प्रक्षेत्र के अधिकारी एवं अभियंता योजना के कार्य का निरंतर स्थल निरीक्षण कर प्रगति और गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं। विभाग की यह योजना समस्तीपुर जिले से नेपाल सीमा तक मिथिला के बड़े इलाके में कमला नदी की बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोकेगी और यातायात सुगमता के साथ विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगी।
0 Response to "कमला बलान के दोनों तटबंधों पर सड़क निर्माण के तीसरे फेज का कार्य पूर्ण होने पर चार जिलों के लाखों लोगों को मिलेगी बाढ़ से दीर्घकालिक सुरक्षा"
एक टिप्पणी भेजें