देश के नागरिकों के सम्मान की रक्षा हर हाल में हो - आरवाइए
*अप्रवासी भारतीयों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अपमान जनक परिस्थिति में वापस लौटाना देश के नागरिकों के स्वाभिमान पर हमला -आइसा-आरवाइए*
*देश के नागरिकों के सम्मान की रक्षा हर हाल में हो - आरवाइए*
आरवाईए और छात्र संगठन का अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन के तहत पटना के बुद्ध स्मृति पार्क पर दर्जनों की संख्या में छात्र-युवाओं ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका परस्ती को जमकर कोसा है. आरवाईए राज्य सह सचिव विनय कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के नागरिको को जंजीर से बांधकर कैदी बनाकर अपमानित करना व भारत को अपमानजनक स्थिति में लौटाना देश के लिए निंदनीय व शर्मसार कर देने वाली घटना है. देश के नागरिकों के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ आइसा-आरवाईए संगठन बर्दास्त नही करेगा. जन संस्कृति मंच की समता राय ने कहा कि देश भक्ति के नाम पर युवाओं को अंध भक्त बनाने वाले मोदी को कहा कि देश का मान देश के नागरिकों से है, भारत सरकार इस मामले में नागरिकों के सम्मान की रक्षा करने में विफल है.
इस विरोध प्रदर्शन को पुनीत कुमार, समता राय, सुरज कुमार, संजय यादव ने सभा को संबोधित किया. साथ ही प्रीतम राज, सूरज कुमार ,अजय कुमार इत्यादि दर्जनों छात्र-युवा शामिल थे।
0 Response to "देश के नागरिकों के सम्मान की रक्षा हर हाल में हो - आरवाइए"
एक टिप्पणी भेजें