शिवम कॉन्वेंट में विज्ञान प्रदर्शनी सह फूड फेस्ट का भव्य आयोजन
पटना। शिवम कॉन्वेंट, न्यू बायपास रोड में विज्ञान प्रदर्शनी सह फूड फेस्ट का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद, सुप्रसिद्ध चिकित्सक पद्मभूषण डॉ. सी. पी. ठाकुर, पूर्व विधान पार्षद डॉ. संजय पासवान, श्री दीपक ठाकुर एवं डॉ. कमलेश शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री शंकर कुमार, नीलू देवी एवं प्रबंध निदेशक श्री ओम नारायण ने सभी अतिथियों का शॉल, मोमेंटो एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सभी गणमान्य अतिथियों ने शिवम कॉन्वेंट के विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद दिया।
अपने संबोधन में श्री रवि शंकर प्रसाद ने विद्यार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने हेतु उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक मूल्यों के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण युवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगा।
प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षणों में ड्रोन शो, बायोगैस मॉडल, जल संरक्षण के विभिन्न मॉडल तथा वैश्विक ऊष्मा एवं जलवायु परिवर्तन के रचनात्मक समाधान प्रमुख थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यालय के पाठ्यक्रम का नियमित हिस्सा हैं, जो छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उनके आंतरिक कौशल को विकसित करने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि शिवम कॉन्वेंट शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया।
0 Response to "शिवम कॉन्वेंट में विज्ञान प्रदर्शनी सह फूड फेस्ट का भव्य आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें