पारस एचएमआरआई ने कैंसर सरवाइवर्स को किया सम्मानित

पारस एचएमआरआई ने कैंसर सरवाइवर्स को किया सम्मानित

• डॉक्टरों की टीम ने दी परामर्श, किफायती दर पर हुई स्क्रीनिंग
पटना। 
पारस एचएमआरआई में रविवार को एक कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई। डॉक्टरों की टीम ने लोगों को इस गंभीर बीमारी के लक्षण, स्क्रीनिंग और इलाज के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान एक हेल्थ टॉक “उम्मीद के सितारे” का भी आयजोन किया गया, जिसमें कैंसर से जंग जीत चुके लगभग 50 मरीजों एंव उनके परिवार के लोग ने अपना अनुभव सांझा किया। उन्होंने शुरुआती चरण में बीमारी के लक्षण पता नहीं चलने की बात पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें इसका पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी, लेकिन पारस एचएमआरआई के डॉक्टरों ने उन्हें बेहतरीन इलाज से बचा लिया। उन्होंने बताया कि कैंसर के बारे में अगर उन्हें भी पहले पता होता तो इलाज जल्द हो जाता। एक सर्वाइवर ने बताया कि कैंसर अब लाइलाज नहीं रहा। इससे लड़ने के लिए ना सिर्फ इलाज बल्कि डॉक्टर से मिल रहे मोटिवेशन की भी जरूरत होती है। पारस एचएमआरआई के डॉक्टर मरीजों को इस बीमारी से जंग जीतने के लिए मोटिवेट करके इलाज करते हैं, जो सबसे ज्यादा जरूरी है। इस दौरान हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से 100 सरवाइवर्स को सम्मानित भी किया गया।
मौके पर कंसल्टेंट सर्जीकल ओन्कोलाजी डॉ. रुपेश कुमार सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन इसका इलाज संभव है। बशर्ते कि सही समय पर इसका सही जगह और समुचित इलाज हो। उन्होंने कहा कि कैंसर जितनी जल्दी पकड़ में आ जाए, उसका इलाज उतना ही कारगर होता है।
पारस एचएमआरआई के जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पारस एचएमआरआई लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है ताकि लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि कैंसर के बारे में लोगों में कई तरह की भ्रांतियां होती हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सही जानकारी देने की कोशिश की गई है। अधिक से अधिक लोग इस शिविर में पहुंचें, इसलिए रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में हॉस्पिटल के कैंसर रोग विभाग के डॉ. मोशर्रत शाहीन,  डॉ. शिवशंकर मिश्रा, डॉ. हरिहर नाथ तिवारी ने भी अपनी बात रखी एंव सभी चिकित्साकर्मी और स्टाफ मौजूद रहे।
*पारस एचएमआरआई के बारे में* 
पारस एचएमआरआई पटना ने 2013 में परिचालन शुरू किया। यह बिहार का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है जिसके पास परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त कैंसर उपचार केंद्र है। जून 2024 में एक्सेस किए गए एनएबीएच पोर्टल के अनुसार, पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना 2016 में एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने वाला बिहार का पहला अस्पताल था। 30 सितंबर 2024 तक इस अस्पताल की बेड क्षमता 350 बेडों की है, जिसमें 80 आईसीयू बेड शामिल हैं।

0 Response to "पारस एचएमआरआई ने कैंसर सरवाइवर्स को किया सम्मानित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article