बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब, बछवारा क्रिकेट क्लब और बेगूसराय क्रिकेट क्लब टीम विजय।
लेखा उल्ला , नवनीत राय और युवराज का शानदार शतक
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग का मुकाबला बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और दिनकर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 35 ओवर में 262 रन बनाए बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से मानस ने 70 रन और अंकित राज 36 रन बनाएं वही दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अविनाश 2 विकेट और विशाल एक विकेट प्राप्त की है जवाब में उतरी बल्लेबाजी करनी उतरी दिनकर क्रिकेट क्लब की टीम 35 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाई दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर से पुष्पम ने 61 रन और हिमांशु 31 रन बने बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से अश्विन ने दो विकेट और मानस राज एक विकेट प्राप्त किए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मानस राज्य को दिया गया
वहीं पर ग्रीन पार्क के मैदान में बेगूसराय क्रिकेट क्लब और डंडारी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें डंडारी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट पर174 रन बनाएं डंडारी क्रिकेट क्लब की ओर से युवराज ने 116 रन और प्रिय रंजन ने 14 रन बनाए बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजमणि ने दो विकेट प्राप्त किया और अनिकेत ने एक विकेट प्राप्त की है जवाब में बल्लेबाजी करनी उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाए वहीं पर बल्लेबाजी करनी उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से लेखा उल्ला ने 106 और शुभम कुमार ने 25 रनबनाए डंडारी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए राज मलिक दो विकेट और अमन कुमार ने एक विकेट प्राप्त की है लेखा उल्ला को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
वहीं पर एक अन्य मुकाबले में तेघड़ा ब्लॉक के मैदान पर तेघरा क्रिकेट क्लब और बछवारा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें बछवारा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट पर 224 रन बनाए बछवारा क्रिकेट क्लब की ओर से नवनीत राय ने 101 रन और देवराज ने 58 रन बना तेघरा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए आनंद ने दो विकेट और प्रिंस ने एक विकेट प्राप्त की है वहीं पर जवाब में बल्लेबाजी करनी उतरी तेघरा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 30 ओवर में 217 रन पर ऑल आउट हो गई तेघरा क्रिकेट क्लब की ओर से शुभम पांडे ने 50 रन और सीमन ने 23 रन बनाए वहीं पर गेंदबाजी करती हुई बछवारा की टीम की ओर से नवनीत राय ने तीन विकेट और अंकित कुमार दो विकेट प्राप्त किए है मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नवनीत राय को दिया गया
इस अवसर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार संयुक्त सचिव बंटी कुमार कोषाध्यक्ष निगम कुमारी रामकुमार विश्वजीत कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल भी बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का मुकाबला तीन मैदान पर खेला जाएगा।
0 Response to "बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब, बछवारा क्रिकेट क्लब और बेगूसराय क्रिकेट क्लब टीम विजय।"
एक टिप्पणी भेजें